• Sun. Oct 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Himachal P Chidambaram Said Operation Blue Star Was Wrong Indira Gandhi Had To Pay The Price With Her Life – Amar Ujala Hindi News Live – Operation Blue Star:’ऑपरेशन ब्लू स्टार गलत था… इंदिरा गांधी को जान देकर चुकानी पड़ी कीमत’, बोले

Byadmin

Oct 12, 2025


एएनआई, कसौली (हिमाचल प्रदेश)
Published by: अंकेश डोगरा

Updated Sun, 12 Oct 2025 12:31 PM IST

P Chidambaram Operation Blue Star: शनिवार को कसौली में खुशवंत सिंह लिटफेस्ट के दूसरे दिन पूर्व गृह एवं वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि ऑपरेशन ब्लू स्टार का तरीका गलत था और पूर्व प्रधानमंत्री ने गलती की कीमत अपनी जान देकर चुकाई। पढ़ें पूरी खबर…

Himachal P Chidambaram said Operation Blue Star was wrong Indira Gandhi had to pay the price with her life

पूर्व गृह एवं वित्त मंत्री पी चिदंबरम
– फोटो : ANI



विस्तार


पूर्व गृह एवं वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने 1984 में इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकार के तहत ऑपरेशन ब्लू स्टार की आलोचना की और इसे गलत तरीका बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इस गलती की कीमत अपनी जान देकर चुकाई। शनिवार को खुशवंत सिंह साहित्य महोत्सव 2025 में बोलते हुए, पूर्व केंद्रीय गृह और वित्त मंत्री ने कहा कि सिख पूजा स्थल से सेना को बाहर रखकर स्वर्ण मंदिर को पुनः प्राप्त करने के लिए ऑपरेशन ब्लैक थंडर सही तरीका था।

ये भी पढ़ें- Khushwant Singh Litfest: पी चिंदबरम बोले- ऑपरेशन ब्लू स्टार का फैसला अकेले इंदिरा गांधी का नहीं था

पी चिदंबरम ने कहा कि जून 1984 का ऑपरेशन ब्लू स्टार सेना, पुलिस, खुफिया और सिविल सेवाओं का एक संचयी निर्णय था। उन्होंने कहा कि यहां किसी भी सैन्य अधिकारी का कोई अनादर नहीं है, लेकिन वह (ब्लू स्टार) स्वर्ण मंदिर को पुनः प्राप्त करने का गलत तरीका था। कुछ साल बाद, हमने सेना को बाहर रखकर स्वर्ण मंदिर को पुनः प्राप्त करने का सही तरीका दिखाया।

By admin