हर एयरपोर्ट के लिए 25-25 करोड़ की राशि स्वीकृत
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार ने प्रत्येक प्रस्तावित एयरपोर्ट के लिए 25-25 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। इस परियोजना की निविदा प्रक्रिया भी आरंभ हो गई है, जिससे कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है।
पीएम मोदी और सीएम नीतीश की साझा पहल
सम्राट चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोग से यह महत्वपूर्ण कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में इन एयरपोर्ट के साथ-साथ कई ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट भी बनने की योजना है, जिससे हवाई यात्रा और सुगम होगी।
29 मई को पीएम मोदी करेंगे नए टर्मिनल का उद्घाटन
सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को पटना पहुंचेंगे, जहां वे लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। इस टर्मिनल के चालू होने से पटना एयरपोर्ट की क्षमता में इजाफा होगा और यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी।
बिहार में हवाई सेवाओं के नए युग की शुरुआत
बिहार सरकार और केंद्र की संयुक्त पहल से राज्य में हवाई सेवाओं के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत हो रही है। आने वाले समय में बिहार के विभिन्न इलाकों से देशभर के लिए सीधी हवाई यात्रा संभव हो सकेगी, जिससे न केवल आम लोगों को सुविधा होगी बल्कि राज्य के विकास को भी गति मिलेगी।