सीओ के बयान पर मचा है बवाल
आईपीएस नवनीत सिकेरा ने पुलिस अधिकारी के तौर पर अपने कार्यकाल में ऐसे-ऐसे काम किए हैं कि उनकी छवि सुपरकॉप की बन गई है। बता दें, बीते दिनों संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर बवाल हो गया था। इस बवाल में कई लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद से संभल में तनाव बढ़ा हुआ था।
फिलहाल संभल में तनाव जैसी कोई स्थिति नहीं है। लेकिन होली पर्व पर कोई बवाल न उत्पन्न हो इसके लिए यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर है। संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है और होली एक बार खेली जाती है, इसलिए जिनको रंगों से तकलीफ है वो अपने घरों में रहे तो बेहतर होगा।
सीओ अनुज चौधरी को CM योगी का समर्थन
सीओ अनुज चौधरी के बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है। सपा और कांग्रेस ने हमला बोल रखा है। हालांकि सीओ अनुज चौधरी को सीएम योगी का समर्थन मिल गया है। सीएम योगी ने कहा कि 14 मार्च को होली है, इसलिए 2 बजे तक होली खेलने दीजिए, उसके बाद जुम्मे की नमाज पढ़ लें।
उन्होंने कहा कि कई सारे मुस्लिम धर्मगुरूओं ने इसको लेकर बयान भी जारी किया है और अपील भी की है। क्योंकि होली साल में एक बार आती है और जुम्मे की नमाज तो हर हफ्ते होती है। साथ ही सीएम योगी ने कहा कि जुमे की नमाज स्थगित भी हो सकती है, बाध्यकारी नहीं है। अगर कोई पढ़ना चाहे तो घर में नमाज पढ़ सकता है।