• Mon. Mar 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Holi Ramzan Jumma Namaz,होली और रमजान में ‘मैं खाकी हूं’… CO अनुज चौधरी के समर्थन में सुपरकॉप IPS नवनीत सिकेरा, योगी का साथ भी मिला – i am khaki in holi ramzan ips navneet sikera supported co anuj chaudhary statement after cm yogi up news

Byadmin

Mar 9, 2025


अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस ने होली और रमजान को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। इस बार 14 मार्च को होली के साथ ही जुमे की नमाज भी होनी है। जुमे की नमाज को लेकर मुस्लिम धर्म गुरुओं ने अपना-अपना पक्ष रखा है। इसी बीच संभल जिले के सीओ अनुज चौधरी चर्चा में आ गए हैं। अनुज चौधरी ने कहा कि जिन लोगों को रंग से तकलीफ है, वो अपने घरों में रहें तो बेहतर होगा। अब उनके बयान पर हंगामा मच गया है। इसी क्रम में IPS नवनीत सिकेरा ने ‘मैं खाकी हूं’ के नाम चंद लाइन लिखकर एक संदेश दे दिया है।यूपी पुलिस में एडीजी स्तर के आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा ने अपने एक्स पर लिखा कि ‘दिन हूं, रात हूं, सांझ वाली बाती हूं। मैं खाकी हूं। आंधी में, तूफान में, होली में, रमजान में, देश के सम्मान में, अडिग कर्तव्यों की, अविचल परिपाटी हूं, मैं खाकी हूं। दरअसल नवनीत सिकेरा यूपी कैडर के 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी है। वो एक तेजरर्रार आईपीएस अधिकारी है और उनको एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर जाना जाता है। इनका जन्म 22 अक्टूबर 1971 को फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद कस्बे में हुआ था।

सीओ के बयान पर मचा है बवाल

आईपीएस नवनीत सिकेरा ने पुलिस अधिकारी के तौर पर अपने कार्यकाल में ऐसे-ऐसे काम किए हैं कि उनकी छवि सुपरकॉप की बन गई है। बता दें, बीते दिनों संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर बवाल हो गया था। इस बवाल में कई लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद से संभल में तनाव बढ़ा हुआ था।

फिलहाल संभल में तनाव जैसी कोई स्थिति नहीं है। लेकिन होली पर्व पर कोई बवाल न उत्पन्न हो इसके लिए यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर है। संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है और होली एक बार खेली जाती है, इसलिए जिनको रंगों से तकलीफ है वो अपने घरों में रहे तो बेहतर होगा।

सीओ अनुज चौधरी को CM योगी का समर्थन

सीओ अनुज चौधरी के बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है। सपा और कांग्रेस ने हमला बोल रखा है। हालांकि सीओ अनुज चौधरी को सीएम योगी का समर्थन मिल गया है। सीएम योगी ने कहा कि 14 मार्च को होली है, इसलिए 2 बजे तक होली खेलने दीजिए, उसके बाद जुम्मे की नमाज पढ़ लें।

उन्होंने कहा कि कई सारे मुस्लिम धर्मगुरूओं ने इसको लेकर बयान भी जारी किया है और अपील भी की है। क्योंकि होली साल में एक बार आती है और जुम्मे की नमाज तो हर हफ्ते होती है। साथ ही सीएम योगी ने कहा कि जुमे की नमाज स्थगित भी हो सकती है, बाध्यकारी नहीं है। अगर कोई पढ़ना चाहे तो घर में नमाज पढ़ सकता है।

By admin