
भारत को आयोजन अधिकार कैसे मिले? यहां जानें पूरी कहानी
– फोटो : ANI
विस्तार
भारत सरकार के लिए 2036 ओलंपिक गेम्स की मेजबानी हमेशा से एक दीर्घकालिक लक्ष्य रहा है। इसी दिशा में एक बड़ा कदम अब अहमदाबाद के रूप में सामने आया है, क्योंकि 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी भारत को मिलने जा रही है। कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स की कार्यकारी समिति ने इस पर अपनी सहमति दे दी है और इसका औपचारिक अनुमोदन 26 नवंबर को किया जाएगा। यह आयोजन न केवल भारत के लिए ऐतिहासिक होगा, बल्कि कॉमनवेल्थ गेम्स के 100 वर्ष पूरे होने का भी प्रतीक बनेगा, क्योंकि यह महोत्सव पहली बार 1930 में हैमिल्टन (कनाडा) में आयोजित हुआ था।