‘संडे मार्केट’ में ग्रेनेड हमला
मुठभेड़ सुबह की नमाज से पहले ही शुरू हो गई थी जब सुरक्षा बलों ने 30 घरों को घेर लिया था। उस्मान ने सुरक्षा बलों पर पिस्तौल और हथगोले से हमला किया। घंटों चली मुठभेड़ के बाद उस्मान मारा गया। चार सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस घटना के कुछ घंटे बाद ही श्रीनगर के ‘संडे मार्केट’ में एक ग्रेनेड हमला हुआ जिसमें 11 लोग घायल हो गए।
‘बेहद परेशान करने वाला हमला’
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हमले को ‘बेहद परेशान करने वाला’ बताया है। उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों से घाटी के कुछ हिस्सों में हमलों और मुठभेड़ों की खबरें आ रही हैं। श्रीनगर में ‘संडे मार्केट’ में निर्दोष दुकानदारों पर ग्रेनेड हमले की खबर बहुत परेशान करने वाली है। बेगुनाह नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता। सुरक्षा तंत्र को जल्द से जल्द इस तरह के हमलों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए ताकि लोग बिना किसी डर के अपनी जिंदगी जी सकें।’