• Wed. Nov 6th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

How Biscuits Helped Security Forces Eliminate,लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर उस्मान की मौत की वजह कैसे बन गया ‘बिस्कुट’? समझिए सुरक्षा बलों की रणनीति – how did biscuit become the reason for the death of lashkar e taiba top commander usman

Byadmin

Nov 4, 2024


नई दिल्ली: श्रीनगर में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर उस्मान को मार गिराया गया। यह कार्रवाई शनिवार को खानयार इलाके में हुई। उस्मान के पास एके-47 पिस्तौल और कई हथगोले थे। सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में उस्मान मारा गया। यह मुठभेड़ शहर में दो साल से ज्यादा समय बाद हुई थी। स्थानीय पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने मिलकर यह अभियान चलाया था। घटनास्थल पर मौजूद आवारा कुत्ते सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी चुनौती थे, क्योंकि उनके भौंकने से आतंकवादी सतर्क हो सकता था।इस समस्या से निपटने के लिए खोजी दलों को बिस्कुट दिए गए थे ताकि वे कुत्तों को शांत कर सके। यह ऑपरेशन सुरक्षा बलों की सतर्कता और बहादुरी को दर्शाती है। आवारा कुत्तों को शांत करने के लिए बिस्कुट का इस्तेमाल यह दिखाता है कि सुरक्षा बल हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार थे। यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी सफलता है।

‘संडे मार्केट’ में ग्रेनेड हमला

मुठभेड़ सुबह की नमाज से पहले ही शुरू हो गई थी जब सुरक्षा बलों ने 30 घरों को घेर लिया था। उस्मान ने सुरक्षा बलों पर पिस्तौल और हथगोले से हमला किया। घंटों चली मुठभेड़ के बाद उस्मान मारा गया। चार सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस घटना के कुछ घंटे बाद ही श्रीनगर के ‘संडे मार्केट’ में एक ग्रेनेड हमला हुआ जिसमें 11 लोग घायल हो गए।

‘बेहद परेशान करने वाला हमला’

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हमले को ‘बेहद परेशान करने वाला’ बताया है। उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों से घाटी के कुछ हिस्सों में हमलों और मुठभेड़ों की खबरें आ रही हैं। श्रीनगर में ‘संडे मार्केट’ में निर्दोष दुकानदारों पर ग्रेनेड हमले की खबर बहुत परेशान करने वाली है। बेगुनाह नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता। सुरक्षा तंत्र को जल्द से जल्द इस तरह के हमलों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए ताकि लोग बिना किसी डर के अपनी जिंदगी जी सकें।’

By admin