• Sun. May 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Hyderabad Fire: हैदराबाद में चारमीनार के पास एक इमारत में आग लगने से 8 बच्चों समेत 17 की मौत

Byadmin

May 18, 2025


पीटीआई, हैदराबाद। हैदराबाद के चारमिनार के पास गुलजार हाउस की एक इमारत में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री ने घटना को लेकर वरिष्ठ अधिकारियो को इमारत में फंसे लोगों को बचाने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए हैं।

घटनास्थल पर कई लोग मिले बेहोश

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, सुबह करीब 6.30 बजे उन्हें फोन कॉल के माध्यम से आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे। इस दौरान घटनास्थल पर कई लोग बेहोश पाए गए। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

आग लगने की घटना के बाद केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने घटनास्थल का दौरा किया और हादसे की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए हैं।

20 लोग अस्पताल में भर्ती

घटनास्थल पर मौजूद असदुद्दीम ओवैसी की पार्टी AIMIM के एक विधायक ने मीडिया को बताया कि शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार करीब 20 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। सीएमओ की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाने और उचित चिकित्सा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

PM मोदी ने जताया दुख

आग लगने की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा, “हैदराबाद, में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

पीएम ने किया मुआवजे का एलान

पीएम मोदी ने मुआवजे का एलान कर कहा, “प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।”



By admin