डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने गुरुवार को वर्धा दौरे के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ समय बिताया। वर्धा में अजित पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एक प्रेरणा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वहां आए हुए थे।
इस कार्यक्रम से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कार्यकर्ता अजित पवार को आई लव यू कहता सुनाई दे रहा है। इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के कार्यक्रम के बाद अजित पवार ने वर्धा में ही राकांपा के सहकारिता नेता सुधीर कोठारी के आवास पर भोजन किया।
जब वह अपने अगले कार्यक्रम के लिए निकल रहे थे, तो एक पार्टी कार्यकर्ता ने पुकारा, “दादा, आई लव यू” तभी अजित पवार ने जवाब दिया, “लव यू टू!” और खिलखिलाकर हंस पड़े।
पार्टी कार्यकर्ता ने अजित पवार से कहा, “आइ लव यू दादा”, जवाब दिया ” आइ लव यू टू”#AjitPawar #Maharashtra pic.twitter.com/zn0KMCocas
— MD AMJAD SHOAB (@amjadking2013) August 21, 2025