• Thu. Jan 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

IAS-IPS की ट्रांसफर लिस्ट जारी होने से पहले लेडी ऑफिसर को बड़ा जिम्मा, जानें कौन हैं आईएएस रश्मि गुप्ता – ias rashmi gupta appointed member of rajasthan rera given major responsibility before transfer list

Byadmin

Jan 22, 2025


जयपुर : राजस्थान में अब जल्द ही आईएएस और आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट आने वाली है। पिछले एक महीने से ट्रांसफर लिस्ट में शामिल किए जाने वाले नामों पर मंथन चल रहा है। अब जल्द ही बड़ी तबादला सूची आ सकती है। इस ट्रांसफर लिस्ट के आने से पहले ही एक सीनियर लेडी आईएएस अफसर को राज्य सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दे दी है। जयपुर की संभागीय आयुक्त रश्मि गुप्ता को रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी यानी रेरा की सदस्य नियुक्त किया है। अब किसी बिल्डर या आवास विकसित करने वालों से खरीददार को कोई प्रॉब्लम होती है तो ऐसे परिवादों की सुनवाई अब रश्मि गुप्ता करेंगी।

जयपुर की रहने वाली हैं रश्मि गुप्ता

आईएएस रश्मि गुप्ता जयपुर की रहने वाली हैं। पिछले 5 महीने से वे जयपुर संभाग की आयुक्त हैं। बुधवार 22 जनवरी को ही राज्य सरकार ने उन्हें रेरा में सदस्य नियुक्त किया है। हालांकि वे चार महीने बाद सेवानिवृत्त होने वाली हैं। रेरा में सदस्य का पद वे सेवानिवृत्त होने के बाद ही संभालेंगी। ऐसा भी हो सकता है कि वे वीआरएस लेकर संभागीय आयुक्त का पद छोड़ देंगी और उसके तुरंत बाद रेरा में नवीन पदभार ग्रहण कर लेंगी। रेरा में सदस्य के पद पर नियुक्ति पांच साल के लिए हुई है। अगर वे पांच साल से पहले 65 वर्ष की आयु पूरी कर लेती हैं तो उन्हें पद छोड़ना होगा।

आरएएस से पदोन्नत होकर बनी आईएएस

रश्मि गुप्ता वर्ष 1989 में आरएएस अफसर के रूप में राजकीय सेवा में आई थीं। वर्ष 2020 में उनका प्रमोशन आईएएस के पद पर हुआ। आईएएस रहते हुए रश्मि गुप्ता ने कई अहम पदों पर कार्य किया। प्रदेश में भजनलाल शर्मा की सरकार बनने के बाद उन्हें गृह विभाग में सचिव के पद पर बड़ी जिम्मेदारी मिली थी। 5 सितंबर 2024 को उन्हें जयपुर की संभागीय आयुक्त बनाया। इससे पहले भी वे अहम पदों पर कार्य कर चुकी हैं।

By admin