• Tue. Aug 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ICICI Bank: मिनिमम बैलेंस जिस दिन भी कम होगा क्या उसी दिन लग जाएगी पेनल्टी?

Byadmin

Aug 12, 2025


आईसीआईसीआई बैंक

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, आईसीआईसीआई बैंक ने एटीएम से पैसे निकालने और डिपॉजिट नियमों में भी बदलाव किए हैं

    • Author, दिनेश उप्रेती
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

भारत का दूसरा सबसे बड़ा रिटेल बैंक आईसीआईसीआई बैंक इन दिनों अपने एक फ़ैसले को लेकर चर्चा में है. बैंक ने एक अगस्त से मिनिमम एवरेज मंथली बैलेंस (एमएबी) के नियम बदल दिए हैं.

अब नए खाताधारकों को अपने अकाउंट में पहले से ज़्यादा रकम रखनी ज़रूरी होगी, वरना उन्हें पेनल्टी भुगतनी होगी. बैंक का कहना है कि नियम एक अगस्त 2025 से लागू होगा.

सैलरी अकाउंट, जनधन खाते और बेसिक सेविंग्स बैंक जमा खातों (बीएसबीडीए) को सरकार के नियमों के मुताबिक मिनिमम बैलेंस के नियम से पहले की तरह छूट जारी रहेगी.

आईसीआईसीआई की वेबसाइट के मुताबिक अब महानगरों और शहरी इलाकों में मिनिमम एवरेज मंथली बैलेंस पहले के 10,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया गया है.

By admin