आंवला के सपा सांसद नीरज मौर्य ने संसद में बरेली के निजी अस्पतालों को लूट का अड्डा बताया तो उनके खिलाफ आईएमए ने मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को आईएमए भवन में प्रेसवार्ता के दौरान डाक्टरों ने संसद की कार्यवाही से सपा सांसद का बयान हटाने की मांग की है।
आईएमए अध्यक्ष डॉ. आरके सिंह ने कहा कि बरेली के किसी भी सांसद, विधायक ने अब तक ऐसी टिप्पणी नहीं की है। आंवला के सांसद ने संसद में बरेली के चिकित्सा जगत को बदनाम करने की कोशिश की है। तथ्यों से परे इस वक्तव्य से निजी चिकित्सकों समेत शहर की चिकित्सा सेवाओं की छवि धूमिल हुई है। कोई निजी अस्पताल, चिकित्सक अनैतिक गतिविधि में लिप्त है तो सांसद उसके खिलाफ सटीक प्रमाण दें। इसलिए संसद की कार्यवाही से लूट शब्द और बरेली का नाम हटाया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें- UP News: कुर्की वारंट लेकर गाजियाबाद पहुंचे बरेली के दरोगा, गैंगस्टर ने कोर्ट का फर्जी आदेश दिखाकर लौटाया
चिकित्सकों ने कहा कि बरेली उत्तर भारत का प्रमुख चिकित्सा केंद्र है। ऐसी आधारहीन और अपमानजनक टिप्पणियों को स्वीकार नहीं किया जा सकता। इस दौरान विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, डॉ. रविश अग्रवाल, डॉ. हिमांशु अग्रवाल, डॉ. राजीव गोयल, डॉ. शिवम कामथान, डॉ. रतनपाल सिंह व अन्य आईएमए पदाधिकारी मौजूद रहे।