• Mon. Mar 31st, 2025 4:15:26 AM

24×7 Live News

Apdin News

Ima Bareilly Opposed Statement Of Samajwadi Party Mp Neeraj Maurya In Bareilly – Amar Ujala Hindi News Live – बयान पर विवाद:आईएमए ने खोला मोर्चा तो सपा सांसद बोले

Byadmin

Mar 27, 2025


आंवला के सपा सांसद नीरज मौर्य ने संसद में बरेली के निजी अस्पतालों को लूट का अड्डा बताया तो उनके खिलाफ आईएमए ने मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को आईएमए भवन में प्रेसवार्ता के दौरान डाक्टरों ने संसद की कार्यवाही से सपा सांसद का बयान हटाने की मांग की है।

Trending Videos

आईएमए अध्यक्ष डॉ. आरके सिंह ने कहा कि बरेली के किसी भी सांसद, विधायक ने अब तक ऐसी टिप्पणी नहीं की है। आंवला के सांसद ने संसद में बरेली के चिकित्सा जगत को बदनाम करने की कोशिश की है। तथ्यों से परे इस वक्तव्य से निजी चिकित्सकों समेत शहर की चिकित्सा सेवाओं की छवि धूमिल हुई है। कोई निजी अस्पताल, चिकित्सक अनैतिक गतिविधि में लिप्त है तो सांसद उसके खिलाफ सटीक प्रमाण दें। इसलिए संसद की कार्यवाही से लूट शब्द और बरेली का नाम हटाया जाना चाहिए। 

ये भी पढ़ें- UP News: कुर्की वारंट लेकर गाजियाबाद पहुंचे बरेली के दरोगा, गैंगस्टर ने कोर्ट का फर्जी आदेश दिखाकर लौटाया

चिकित्सकों ने कहा कि बरेली उत्तर भारत का प्रमुख चिकित्सा केंद्र है। ऐसी आधारहीन और अपमानजनक टिप्पणियों को स्वीकार नहीं किया जा सकता। इस दौरान विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, डॉ. रविश अग्रवाल, डॉ. हिमांशु अग्रवाल, डॉ. राजीव गोयल, डॉ. शिवम कामथान, डॉ. रतनपाल सिंह व अन्य आईएमए पदाधिकारी मौजूद रहे।

By admin