11:09 PM, 16-Nov-2025
पाकिस्तान ने भारत को हराया
पाकिस्तान ए ने भारत ए को आठ विकेट से हरा दिया। रविवार को एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के महामुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ए टीम ने 19 ओवर में 10 विकेट पर 136 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान ए ने माज सदाकत की नाबाद अर्धशतकीय पारी की मदद से महज 13.2 ओवर में 137 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।
10:44 PM, 16-Nov-2025
IND A vs PAK A Live Score: 94 पर पाकिस्तान को दूसरा झटका
पाकिस्तान को दूसरा झटका सुयश शर्मा ने दिया। उन्होंने यासिर खान को यश ठाकुर के हाथों कैच कराया। वह नौ गेंदों में सिर्फ 11 रन बना पाए। अब सदाकत का साथ देने मोहम्मद फाइक आए हैं।
10:39 PM, 16-Nov-2025
IND A vs PAK A Live Score: माज सदाकत का अर्धशतक
माज सदाकत ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वह यासिर खान के साथ साझेदारी कर भारत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। नौ ओवर के बाद स्कोर 93/1 है।
10:17 PM, 16-Nov-2025
IND A vs PAK A Live Score: पाकिस्तान को पहला झटका
पाकिस्तान को पहला झटका यश ठाकुर ने दिया। उन्होंने नमन धीर के हाथों मोहम्मद नईम को कैच आउट कराया। वह 10 गेंदों में 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। माज सदाकत और मोहम्मद नईम के बीच पहले विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी हुई। अब सदाकत का साथ देने यासिर खान आए हैं।
10:08 PM, 16-Nov-2025
IND A vs PAK A Live Score: पाकिस्तान की अच्छी शुरुआत
माज सदाकत और मोहम्मद नईम ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाई है। चार ओवर का खेल पूरा हो चुका है और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
09:53 PM, 16-Nov-2025
IND A vs PAK A Live Score: पाकिस्तान की पारी शुरू
पाकिस्तान की पारी शुरू हो चुकी है। माज सदाकत और मोहम्मद नईम क्रीज पर मौजूद हैं।
09:38 PM, 16-Nov-2025
IND A vs PAK A Live Score: 136 रन पर सिमटी भारत ए टीम
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप राइजिंग स्टार्स का महामुकाबला दोहा में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ए टीम पर पाकिस्तानी गेंदबाज कहर बनकर टूटे। टीम 19 ओवर में 136 रन पर ऑलआउट हो गई। अब देखना होगा कि जितेश शर्मा की अगुआई वाली भारत ए टीम इस स्कोर को डिफेंड कर पाती है या नहीं। यूएई के खिलाफ पिछले मैच में 144 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी इस मैच में 45 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 28 गेंदों का सामना किया और पांच चौके व तीन छक्के लगाए। उनके अलावा नमन धीर ने 35 और हर्ष दुबे ने 19 रन बनाए। पाकिस्तान के खिलाफ चार भारतीय बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके जबकि दो बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। पाकिस्तान ए के लिए शाहिद अजीज ने तीन विकेट लिए जबकि साद मसूद और माज सदाकत को दो-दो सफलताएं मिलीं। वहीं, उबैद शाह, अहमद दानियाल और सुफियान मुकीम ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।
09:23 PM, 16-Nov-2025
IND A vs PAK A Live Score: 121 पर भारत को सातवां झटका
भारत को सातवां झटका 121 के स्कोर पर लगा। उबैद शाह ने रमनदीप सिंह को अपना शिकार बनाया। वह नौ गेंदों में 11 रन बना पाए। अब हर्ष दुबे और यश ठाकुर क्रीज पर मौजूद हैं।
09:16 PM, 16-Nov-2025
IND A vs PAK A Live Score: भारत के छह विकेट गिरे
पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते दिख रहे हैं। टीम को पांचवां झटका आशुतोष शर्मा के रूप में लगा। उन्हें साद मसूद ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद नेहल वढेरा स्टंप आउट हो गए। वह सिर्फ आठ रन बना पाए। अब क्रीज पर रमनदीप सिंह और हर्ष दुबे मौजूद हैं।
09:03 PM, 16-Nov-2025
IND A vs PAK A Live Score: भारत को चौथा झटका
भारत को चौथा झटका 101 के स्कोर पर लगा। माज सदाकत ने कप्तान जितेश शर्मा को शाहिद अजीज के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ पांच रन बना पाए। अब नेहल वढेरा का साथ देने आशुतोष शर्मा आए हैं।