चैंपियंस ट्रॉफ़ी के पहले सेमी फ़ाइनल मुक़ाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया है. मोहम्मद शमी ने कूपर कोनोली को विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच कराया.
कोनोली अपना खाता भी नहीं खोल सके थे. ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग साझेदारी सिर्फ़ चार रन ही चल सकी और भारत ने दूसरे ओवर में पहली सफलता हासिल की.
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवेन स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.
दुबई में चल रहे इस मैच के लिए भारतीय टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया है कि टीम चार स्पिनर्स के साथ उतर रही है.
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मैच में भी भारतीय टीम चार स्पिनर्स के साथ उतरी थी और वरुण चक्रवर्ती ने पाँच विकेट लिए थे.
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच के लिए अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. कप्तान स्मिथ ने बताया कि मैट शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली को टीम में जगह मिली है. जबकि स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवीर संघा टीम में शामिल किए गए हैं.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच के लिए अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन
इस चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत की टीम ने अपने तीनों ग्रुप मैच जीते हैं. पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को, फिर पाकिस्तान को और आख़िरी ग्रुप मैच में न्यूज़ीलैंड को मात दी थी.
भारत की टीम अपने ग्रुप में सभी मैच जीतकर टॉप पर थी, जबकि न्यूज़ीलैंड की टीम दूसरे नंबर पर रही. पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें पहले ही सेमी फ़ाइनल की रेस से बाहर हो चुकीं थी.
दूसरे ग्रुप में कई मैच बारिश के कारण प्रभावित हुए. ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ही अपना मैच पूरा खेल सकी, जिसमें उसने जीत दर्ज की थी.
जबकि उसके बाक़ी के दोनों मैच बारिश के कारण नहीं हो पाए. दूसरी ओर दक्षिण अफ़्रीका की टीम ने दो मैच जीते और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ उसका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.
इस ग्रुप की टॉप टीम रही दक्षिण अफ़्रीका की टीम, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे नंबर पर रही.
दक्षिण अफ़्रीका और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा सेमी फ़ाइनल पाँच मार्च यानी बुधवार को खेला जाएगा.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, भारत ने अपने तीनों ग्रुप मैच जीते हैं
कौन-कौन खेल रहा है
भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती