• Fri. Dec 27th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ का जोरदार शतक, मेलबर्न के मैदान पर मचा दी धूम – ind vs aus steve smith hit century in boxing day test match created a stir on melbourne grounds

Byadmin

Dec 27, 2024


मेलबर्न: भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कमाल कर दिया। स्मिथ ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दमदार शतक लगाकर धूम मचा दी। अपने शतक को पूरा करने के लिए स्मिथ ने 167 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के भी लगाए। टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ ने अपना 34 वां शतक पूरा किया।सिर्फ इतना ही नहीं, अपने शतक के साथ ही स्मिथ ने भारत के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है। स्मिथ भारत के खिलाफ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। स्मिथ का भारत के खिलाफ यह 11वां टेस्ट शतक था। उन्होंने कंगारू टीम की तरफ से खेलते हुए भारत के खिलाफ 24 टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की।

IND vs AUS: बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान में क्यों उतरी टीम इंडिया, शोक में डूबी रोहित सेना
दूसरे दिन 68 रन से स्मिथ ने अपनी पारी को बढाया था आगे

भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टीव स्मिथ ने 68 रन से आगे अपनी पारी को आगे बढ़ाया। खेल के शुरुआती घंटे में स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए बल्लेबाजी की। खराब गेंद पर स्मिथ ने ना सिर्फ बाउंड्री हासिल की बल्कि अच्छी गेंद को उन्होंने सम्मान भी दिया है। इसके अलावा कप्तान पैट कमिंस से भी उन्हें बेहतरीन साथ मिला।

स्टीव स्मिथ ने मार लिया मेलबर्न का मैदान, फिफ्टी ठोकते ही ऑस्ट्रेलिया के लिए कर दिया कमाल
स्मिथ और कमिंस ने मिलकर भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ मजबूती के साथ बल्लेबाजी करते हुए 100 रनों की पार्टनरशिप भी कर डाली और टीम के स्कोर पर 400 रनों के पार पहुंचा दिया। बता दें कि खेल के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने दिन की समाप्ति तक 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए थे। ऐसे में बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दमदार शुरुआत की थी।

By admin