• Thu. Mar 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Ind Vs Aus: Hafeez-malik And Sana Mir Praying For Champions Trophy Final In Pakistan, Shoaib Akhtar Video – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Mar 5, 2025


भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। इस जीत से जहां भारत में जश्न का माहौल है, वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में सबकुछ ठीक नहीं नजर आ रहा है। दरअसल, ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाले मेजबान पाकिस्तान को भारत के फाइनल में पहुंचने पर एक और झटका लगा है। भारत ने अपने मैच, सेमीफाइनल को छीनने के बाद अब चैंपिंयस ट्रॉफी के फाइनल की मेजबानी भी छीन ली है। टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराने का फैसला किया गया था, जिसके तहत अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है तो फाइनल भी दुबई में ही खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया नहीं पहुंचती तो फाइनल लाहौर में खेला जाता। इतना ही नहीं पाकिस्तान में फाइनल और ऑस्ट्रेलिया की जीत की दुआ मांग रहे मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक और सना मीर का अब सोशल मीडिया पर खूब मजाक बन रहा है। शोएब अख्तर ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जिसमें ये क्रिकेटर्स ऑस्ट्रेलिया को पसंदीदा बता रहे थे।

Trending Videos

By admin