• Sat. Oct 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Ind Vs Aus Odi Live Score: Today Match India Vs Australia 3rd Odi Scorecard Ball By Ball Updates In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Oct 25, 2025


09:37 AM, 25-Oct-2025

IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे

भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 50 रन पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ हेड और मार्श के बीच पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो गई है।

09:24 AM, 25-Oct-2025

IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया की सधी शुरुआत

भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने सधी शुरुआत की है। ऑस्ट्रेलिया ने पांच ओवर की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 26 रन बना लिए हैं। 

09:02 AM, 25-Oct-2025

IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू

भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हो गई है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श के साथ ट्रेविस हेड बल्लेबाजी करने उतरे हैं। 

08:35 AM, 25-Oct-2025

IND vs AUS Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, मिचेल ओवन, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जांपा, जोश हेजलवुड। 

08:32 AM, 25-Oct-2025

IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। सिडनी में पिछले नौ वनडे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। इसलिए कोई आश्चर्य नहीं कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है और जेवियर बार्टलेट की जगह एलिस की वापसी हई है। वहीं, भारत ने दो बदलाव करते हुए कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया है। कुलदीप और प्रसिद्ध को नीतीश रेड्डी और अर्शदीप सिंह की जगह प्लेइंग-11 में मौका मिला है। नीतीश रेड्डी को दूसरे मैच के दौरान चोट लगी थी जिस कारण वह तीसरे मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। 

08:14 AM, 25-Oct-2025

IND vs AUS Live: कुलदीप को मिलेगा मौका?

भारतीय टीम तीसरे वनडे के लिए प्लेइंग-11 में दो बदलाव कर सकती है। टीम प्रबंधन की कोशिश गेंदबाजी आक्रमण को धार देने की होगी, ऐसे में कलाई के स्पिनर कुलदीप की जगह प्लेइंग-11 में बन सकती है। कुलदीप को वाशिंगटन सुंदर की जगह एकादश में लाया जा सकता है। वहीं, हर्षित राणा की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को भी टीम में मौका मिल सकता है। हर्षित दूसरे वनडे में कुछ दिक्कतों का सामना कर रहे थे और पूरी तरह फिट नजर नहीं आ रहे थे। भारत ने अब तक स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर पर डाली है जो अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं, लेकिन यह दोनों गेंदबाजी में प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को उन्हें खेलने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई है। वहीं, नीतीश जैसे बल्लेबाज को आठवें नंबर पर उतारना सही रणनीति नहीं लगती है। गेंदबाजी में भी वह प्रभाव छोड़ने में असफल रहे।

08:09 AM, 25-Oct-2025

IND vs AUS Live: रोहित-कोहली पर रहेंगी नजरें

जब से यह सीरीज शुरू हुई है सबसे ज्यादा चर्चा रोहित शर्मा और विराट कोहली पर ही चल रही है। संभवत: इन दोनों दिग्गजों का यह आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा है, ऐसे में रोहित-कोहली को खेलता देखने के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर प्रशंसकों का जमावड़ा लगने की उम्मीद है। रोहित ने जहां पहले मैच में सस्ते में आउट होने के बाद दूसरे मैच से दमदार वापसी की और अर्धशतक लगाया। वहीं, कोहली लगातार दो मैचों में शून्य पर आउट हुए। कोहली से सिडनी में बड़ी पारी खेलने की उम्मीद रहेगी। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि सीरीज समाप्त होने के बाद रोहित और कोहली अपने वनडे भविष्य को लेकर कोई बड़ा फैसला लेते हैं या नहीं। 

08:09 AM, 25-Oct-2025

IND vs AUS Live: शुरुआती दोनों मैचों में चुनौती नहीं दे सका भारत

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती दोनों मैचों में चुनौती नहीं दे सका। इस दौरान गेंदबाजों ने काफी निराश किया और दोनों ही मैच में लक्ष्य का बचाव नहीं किया जा सका। पर्थ में खेले गए पहले वनडे मैच में बारिश ने काफी प्रभाव डाला, लेकिन एडिलेड में भी गेंदबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा। वहीं, फील्डिंग में भी भारत ने कुछ गलतियां की। अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों ने आसान से कैच छोड़े जिससे ऑस्ट्रेलिया को जीवनदान मिले। भारतीय टीम को अपनी फील्डिंग में सुधार की जरूरत है।

08:03 AM, 25-Oct-2025

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे, हेड और मार्श की अर्धशतकीय साझेदारी; भारत को विकेट की तलाश

Live Cricket Score, India vs Australia (IND vs AUS) 3rd ODI: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम जीत के साथ सीरीज का समापन करना चाहेगी। हालांकि, मौजूदा सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीतकर मेजबानों ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

By admin