08:01 PM, 24-Sep-2025
Ind vs Ban T20 Live Score: भारत की पारी शुरू
भारत की पारी शुरू हो चुकी है। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं।
07:35 PM, 24-Sep-2025
Ind vs Ban T20 Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
बांग्लादेश: सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जाकिर अली (विकेटकीपर/कप्तान), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।
07:32 PM, 24-Sep-2025
Ind vs Ban T20 Live Score: बांग्लादेश ने जीता टॉस, गेंदबाजी चुनी
बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। वह चोट के कारण इस मैच का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह जाकिर अली नेतृत्व कर रहे हैं। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। जाकिर ने इस बात की पुष्टि की है कि टीम में चार बदलाव किए गए हैं जबकि भारत प्लेइंग 11 में बिना किसी बदलाव के उतरेगा।
06:48 PM, 24-Sep-2025
Ind vs Ban T20 Live Score: तिलक वर्मा को करना होगा सुधार
भारत के लिए चिंता की बात तिलक वर्मा का स्पिनरों को अच्छे से नहीं खेल पाना है। क्रिकमेट्रिक विश्लेषण साइट के अनुसार तिलक का स्ट्राइक रेट 2025 में स्पिन के खिलाफ कम रहा है। उन्होंने 2024 में स्पिनरों की 61 गेंद खेलकर 116 रन बनाये जबकि डॉट गेंद का प्रतिशत 21-3 रहा है। इस साल उन्होंने सात पारियों में स्पिनरों की 80 गेंद खेलकर 92 रन बनाये और डॉट गेंदों का प्रतिशत 38 रहा है। तिलक और संजू सैमसन दोनों चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और ऐसे में स्पिनरों को बखूबी खेलना जरूरी है।
06:48 PM, 24-Sep-2025
Ind vs Ban T20 Live Score: लिटन-हृदोय पर रहेंगी नजरें
बांग्लादेश के दो सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज कप्तान लिटन दास और तौहीद हृदोय के आंकड़े भी दमदार नहीं हैं। बांग्लादेश चाहेगा कि भारत पहले बल्लेबाजी करे और तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान के साथ उसके स्पिनर रिशाद हुसैन और आफ स्पिनर मेहदी हसन जल्दी विकेट निकालें। भारत को 150-160 रन पर रोकने की दशा में ही बांग्लादेश के लिए कोई उम्मीद बनेगी।
06:46 PM, 24-Sep-2025
Ind vs Ban T20 Live Score: भारत को रहना होगा सावधान
कागजों पर बांग्लादेशी टीम भारत के सामने कहीं नहीं ठहरती और सूर्यकुमार यादव की टीम एक और शानदार जीत की प्रबल दावेदार है। लेकिन इस प्रारूप में कुछ भी कयास लगाना संभव नहीं है और बांग्लादेश के स्पिनर बेहतर प्रदर्शन करके पासा पलट भी सकते हैं। बल्लेबाजी में हालांकि बांग्लादेश का भारत से कोई मुकाबला नहीं है। भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा शानदार फॉर्म में हैं और 210 की औसत से रन बना रहे हैं। वहीं शुभमन गिल का पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद स्ट्राइक रेट 158 के आसपास है।
06:45 PM, 24-Sep-2025
Ind vs Ban T20 Live Score: आंकड़ों में भारी है भारत का पलड़ा
आंकड़ों के आधार पर देखा जायेगा तो यह मुकाबला भी एकतरफा रहने की उम्मीद है क्योंकि दोनों टीमों के बीच 17 टी20 मैचों में से बांग्लादेश एक ही जीत सका है। वनडे विश्व कप 2015 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रोहित शर्मा को संदेह का लाभ देते हुए ‘नॉट आउट’ करार दिए जाने के बाद से दोनों टीमों के मुकाबले तनाव से भरे रहे हैं। शेख हसीना सरकार के गिरने के बाद से भारत के बांग्लादेश के साथ राजनयिक संबंध भी तनावपूर्ण रहे हैं। बीसीसीआई ने इस साल अगस्त में बांग्लादेश में होने वाली सफेद गेंद की सीरीज भी 2026 तक स्थगित कर दी बशर्ते वहां लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार सत्तारूढ़ हो।
06:45 PM, 24-Sep-2025
Ind vs Ban T20 Live Score: दो बदलावों की संभावना
रिंकू सिंह को अब तक इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला है। माना जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उन्हें अक्षर पटेल की जगह मौका मिल सकता है। दरअसल, पिछले मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उनसे सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी कराई थी। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक बार फिर आराम मिल सकता है। उनकी जगह अर्शदीप सिंह की प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है। दरअसल, बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने चार ओवर के स्पैल में सबसे ज्यादा (45) रन खर्च किए थे। उनकी इकोनॉमी भी 11.25 की रही और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला। वहीं, अर्शदीप को अब तक सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने एक विकेट भी हासिल किया था।
06:44 PM, 24-Sep-2025
Ind vs Ban T20 Live Score: भारत का बांग्लादेश से सामना
एशिया कप 2025 का रोमांच प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। सुपर-4 की जंग में भारत अपने दूसरे मुकाबले के लिए तैयार है। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टीम इंडिया बांग्लादेश से भिड़ने के लिए तैयार है। बुधवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले जाने वाले मैच में भारत की प्लेइंग 11 में दो बदलाव हो सकते हैं।
06:35 PM, 24-Sep-2025
Ind vs Ban T20 Live Score: भारत की पारी शुरू, अभिषेक शर्मा-शुभमन गिल क्रीज पर; बांग्लादेश ने गेंदबाजी चुनी
Live Cricket Score Today, T20 Asia Cup Ind vs Ban 2025: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 का मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम जीत हासिल कर फाइनल के लिए दावेदारी मजबूत करना चाहेगी।