• Sun. Oct 6th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

Ind Vs Ban T20 Live Score: India Vs Bangladesh 1st T20 Match Scorecard Today Gwalior Cricket Stadium – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Oct 6, 2024


08:31 PM, 06-Oct-2024

IND vs BAN Live: हार्दिक ने शौरिफुल को आउट किया

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने शौरिफुल इस्लाम को आउट कर भारत को नौवीं सफलता दिलाई। शौरिफुल खाता खोले बिना आउट हुए। बांग्लादेश ने 18 ओवर की समाप्ति के बाद नौ विकेट पर 117 रन बनाए हैं। 

08:29 PM, 06-Oct-2024

IND vs BAN Live: बांग्लादेश को लगा आठवां झटका

तस्कीन अहमद जल्दी से रन चुराने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे और रन आउट होकर आठवें बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे। तस्कीन 13 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए। 

08:12 PM, 06-Oct-2024

IND vs BAN Live: वरुण को मिली तीसरी सफलता

भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने शानदार वापसी की है और बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा दी है। वरुण ने रिशाद हुसैन को आउट कर बांग्लादेश को सातवां झटका दिया। रिशाद पांच गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुए। वरुण का इस मैच का यह तीसरा विकेट है। मालूम हो कि वरुण तीन साल बाद भारत के लिए कोई टी20 मुकाबला खेल रहे हैं। 

08:03 PM, 06-Oct-2024

IND vs BAN Live: बांग्लादेश को लगा छठा झटका

वाशिंगटन सुंदर ने कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को आउट कर बांग्लादेश को छठा झटका दिया। शांतो 25 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई है और उसने 12 ओवर की समाप्ति के बाद छह विकेट पर 75 रन बनाए हैं। फिलहाल क्रीज पर मेहदी हसन मिराज और रिशाद हुसैन मौजूद हैं। 

07:49 PM, 06-Oct-2024

IND vs BAN Live: बांग्लादेश को लगा पांचवां झटका

स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने जाकिर अली को आउट कर बांग्लादेश को पांचवां झटका दिया। वरुण ने जाकिर को बोल्ड किया जिससे बांग्लादेश ने 57 रन के स्कोर पर अपना पांचवां विकेट गंवा दिया। वरुण का इस मैच का यह दूसरा विकेट है। 

07:39 PM, 06-Oct-2024

IND vs BAN Live: मयंक को मिला करियर का पहला विकेट

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 से डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला विकेट झटका। अपना पहला ओवर मेडन डालने वाले मयंक ने अपने दूसरे ही ओवर में महमूदुल्लाह को आउट किया। महमूदुल्लाह दो गेंदों पर एक रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और उसने आठ ओवर की समाप्ति के बाद 85 रन पर चार विकेट गंवा दिए हैं। 

07:34 PM, 06-Oct-2024

IND vs BAN Live: तौहीद ह्रदोय आउट हुए

स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तौहीद ह्रदोय को अपना शिकार बनाया और भारत को तीसरी सफलता दिलाई। वरुण की गेंद पर ह्रदोय ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन हार्दिक पांड्या को कैच थमा बैठे। ह्रदोय 18 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश ने 40 रन पर तीन विकेट गंवा दिए हैं और उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही है। तीन साल बाद भारत के लिए टी20 मुकाबला खेल रहे वरुण की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उन्होंने अपने पहले ओवर से 15 रन लुटाए थे, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार ने उन पर भरोसा जताया और वरुण अगले ही ओवर में विकेट निकालने में सफल रहे। 

07:31 PM, 06-Oct-2024

IND vs BAN Live: पावरप्ले में कमाल नहीं दिखा सका बांग्लादेश

बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ पावरप्ले में जलवा नहीं बिखेर सकी और उसने छह ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 39 रन बनाए। इस मैच से डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपना पहला ही ओवर मेडन फेंका। बांग्लादेश के लिए तौहीद ह्रदोय और नजमुल हुसैन शांतो क्रीज पर मौजूद हैं। 

07:13 PM, 06-Oct-2024

IND vs BAN Live: अर्शदीप ने परवेज को आउट किया

भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया। अर्शदीप ने लिटन के बाद परवेज हुसैन इमोन को बोल्ड किया। बांग्लादेश ने इस तरह 15 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं और उसे दोनों झटके अर्शदीप ने ही दिए हैं। परवेज नौ गेंदों पर आठ रन बनाकर आउट हुए। 

07:06 PM, 06-Oct-2024

IND vs BAN Live: बांग्लादेश को लगा पहला झटका

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने लिटन दास को पहले ही ओवर में आउट कर भारत को शुरुआती सफलता दिलाई। लिटन ने अर्शदीप की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद हवा में टंग गई और ज्यादा दूर नहीं जा सकी। रिंकू सिंह ने लिटन का शानदार कैच पकड़ा और इस तरह बांग्लादेश को पहला झटका लगा। लिटन दो गेंदों पर चार रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

By admin