• Fri. Aug 1st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Ind Vs Eng: Comparison Of Joe Root And Sachin Tendulkar Stats After 157 Tests, Who Is Ahead? Kallis, Dravid – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Jul 31, 2025


loader


पिछले पांच साल में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट में शतकों का अंबार लगा दिया है। एक जनवरी, 2021 से लेकर अब तक रूट ने टेस्ट में सबसे ज्यादा 21 शतक जड़े हैं और सबसे ज्यादा रन भी बनाए हैं। वह जिस फॉर्म में हैं, ऐसा माना जा रहा है कि कुछ वर्षों में महान सचिन तेंदुलकर के टेस्ट रन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में रूट 15,921 रनों के साथ शीर्ष पर हैं, वहीं 34 वर्षीय रूट ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में शानदार 150 रन की पारी खेली और उनके अब 13,409 रन हो गए हैं। वह टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं। रूट सचिन से फिलहाल 2512 रन पीछे हैं। रूट ने साल 2021 से टेस्ट में 56.42 की औसत से 5586 रन बनाए हैं। अगर उनका प्रदर्शन इसी तरह जारी रहा, तो अगले दो-तीन साल में वह सचिन को पीछे छोड़ देंगे। रूट ने अभी तक 157 टेस्ट खेले हैं और हम उनकी तुलना सचिन के 157 टेस्ट के बाद के आंकड़ों से कर रहे हैं। आइए जानते हैं 157 टेस्ट के बाद रूट और तेंदुलकर में किसने सबसे ज्यादा रन बनाए थे, किसके शतक और अर्धशतक ज्यादा थे…




Trending Videos

IND vs ENG: Comparison of Joe Root and Sachin Tendulkar stats after 157 Tests, who is ahead? Kallis, Dravid

जो रूट और सचिन तेंदुलकर
– फोटो : PTI


रूट vs सचिन 157 टेस्ट के बाद

रूट ने 157 टेस्ट की 286 पारियों के बाद 51.17 की औशत से 13,409 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 38 शतक और 66 अर्धशतक लगाए हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 262 रन की रही है। वहीं, सचिन ने 157 टेस्ट की 257 पारियों में 54.73 की औसत से 12,589 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 42 शतक और 51 अर्धशतक लगाए थे। उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी तब नाबाद 248 रन की रही। सचिन ने अपना 157वां टेस्ट करीब 36 साल की उम्र में खेला था। वहीं, रूट की उम्र फिलहाल 34 है। दोनों के बीच दो साल का अंतर है और यही दो साल रूट के फेवर में जा सकता है। सचिन ने 40 की उम्र तक टेस्ट क्रिकेट खेला था और 200 टेस्ट में 53.79 की औसत से 15,921 रन बनाए थे। इनमें 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल हैं।


IND vs ENG: Comparison of Joe Root and Sachin Tendulkar stats after 157 Tests, who is ahead? Kallis, Dravid

रिकी पोंटिंग
– फोटो : twitter


पोंटिंग के आंकड़े 157 टेस्ट के बाद

सचिन ने अपना 157वां टेस्ट साल 2009 के मार्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेडन पार्क में खेला था। उस मैच में उन्होंने पहली पारी में बल्लेबाजी की थी और 160 रन बनाए थे। इस टेस्ट के बाद सचिन ने 43 टेस्ट और खेले थे और इसकी 72 पारियों में उन्होंने 50.48 की औसत से 3332 रन बनाए थे। इनमें नौ शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। सचिन ने साल 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। वहीं, रूट ने 2012 में भारत के खिलाफ ही टेस्ट डेब्यू किया था। 2020 तक उनका रिकॉर्ड टेस्ट में औसत रहा, लेकिन इसके बाद वह टेस्ट में महान बल्लेबाजों की श्रेणी में शुमार हो गए हैं। उन्होंने मैनचेस्टर में 150 रन की पारी खेल सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वालों में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा था। पोंटिंग के 168 टेस्ट की 287 पारियों में 13,378 रन हैं। इस दौरान उनका औसत 51.85 का रहा। इनमें 41 शतक और 62 अर्धशतक शामिल हैं।


IND vs ENG: Comparison of Joe Root and Sachin Tendulkar stats after 157 Tests, who is ahead? Kallis, Dravid

द्रविड़ और कैलिस
– फोटो : PTI


157 टेस्ट के बाद कैलिस-द्रविड़ के आंकड़े

157 टेस्ट के बाद पोंटिंग के आंकड़ों की बात करें तो वह भी रन के मामले में रूट से पीछे थे। पोंटिंग ने अपना 157वां टेस्ट साल 2011 के दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेला था। उसमें उन्होंने 78 रन की पारी खेली थी। पोंटिंग ने अपने 157 टेस्ट तक 268 पारियों में 12,635 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 52.65 का रहा था। तब तक उन्होने 39 शतक और 58 अर्धशतक लगाए थे। पोंटिंग ने साल 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वहीं, टेस्ट में सबसे ज्यादा शतकों के मामले में रूट संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक 38 शतक लगाए हैं। रूट संगकारा की बराबरी पर हैं। पोंटिंग 41 शतक के साथ तीसरे, जैक कैलिस 45 शतकों के साथ दूसरे और सचिन तेंदुलकर 51 शतकों के साथ पहले स्थान पर हैं।


IND vs ENG: Comparison of Joe Root and Sachin Tendulkar stats after 157 Tests, who is ahead? Kallis, Dravid

जो रूट और सचिन तेंदुलकर
– फोटो : Twitter


मौजूदा शीर्ष पांच रन स्कोरर की तुलना 157 टेस्ट के बाद (रनों के आधार पर)

खिलाड़ी पारियां रन औसत शतक अर्धशतक सर्वश्रेष्ठ पारी
जो रूट 286 13,409 51.17 38 66 262
जैक कैलिस 266 12,941 57.26 44 56 224
राहुल द्रविड़ 273 12,775 53.01 35 60 270
रिकी पोंटिंग 268 12,635 52.65 39 58 257
सचिन तेंदुलकर 257 12,589 54.73 42 51 248*


By admin