06:34 PM, 01-Aug-2025
Ind vs Eng Live Score: 129 पर इंग्लैंड को दूसरा झटका
इंग्लैंड को दूसरा झटका प्रसिद्ध कृष्णा ने दिया। उन्होंने जैक क्राउली को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया। वह 64 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। अब ओली पोप का साथ देने जो रूट आए हैं। इंग्लैंड ने दो विकेट पर 130 रन बना लिए हैं और भारत से सिर्फ 94 रन पीछे है।
06:12 PM, 01-Aug-2025
Ind vs Eng Live Score: दूसरे सत्र का खेल शुरू
दूसरे सत्र का खेल शुरू हो गया है। जैक क्राउली और ओली पोप क्रीज पर मौजूद हैं। भारत से इंग्लैंड अभी 114 रन पीछे है।
05:46 PM, 01-Aug-2025
Ind vs Eng Live Score: पहले सत्र का खेल समाप्त
पहले सत्र का खेल समाप्त हो गया। इंग्लैंड ने लंच तक एक विकेट पर 109 रन बना लिए हैं। जैक क्राउली 43 गेंदों में 52 और ओली पोप 16 गेंदों में 12 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। फिलहाल इंग्लैंड की टीम भारत से 115 रन पीछे है।
05:26 PM, 01-Aug-2025
Ind vs Eng Live Score: जैक क्राउली का अर्धशतक
जैक क्राउली ने 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
05:16 PM, 01-Aug-2025
Ind vs Eng Live Score: 92 पर इंग्लैंड को पहला झटका
इंग्लैंड को पहला झटका आकाश दीप ने दिया। उन्होंने बेन डकेट को जुरेल के हाथों कैच कराया। वह 38 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए। पहले विकेट के लिए डकेट और क्राउली के बीच 92 रन की साझेदारी हुई। अब क्राउली का साथ देने कप्तान ओली पोप आए हैं।
05:01 PM, 01-Aug-2025
Ind vs Eng Live Score: क्राउली-डकेट के बीच 70+ रन की साझेदारी
क्राउली और डकेट के बीच 70 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। फिलहाल इंग्लैंड भारत से 150+ रन पीछे है।
04:10 PM, 01-Aug-2025
Ind vs Eng Live Score: इंग्लैंड की पहली पारी शुरू
इंग्लैंड की पहली पारी शुरू हो चुकी है। जैक क्राउली और बेन डकेट क्रीज पर मौजूद हैं।
04:02 PM, 01-Aug-2025
Ind vs Eng Live Score: भारत की पहली पारी समाप्त
दूसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं हुई। आधे घंटे के भीतर पहली पारी 224 रन के स्कोर पर सिमट गई। शुक्रवार का खेल छह विकेट पर 204 के स्कोर से शुरू हुआ था। उस वक्त करुण नायर 98 गेंदों में 52 और वाशिंगटन सुंदर 45 गेंदों में 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। जोश टंग पहले करुण नायर को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह 109 गेंदों में आठ चौके की मदद से 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद गस एटकिंसन ने वाशिंगटन सुंदर को अपना शिकार बनाया। वह 55 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा बिना खाता खोले आउट हो गए। आकाश दीप खाता खोले बिना नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन ने पांच विकेट लिए जबकि जोश टंग को तीन विकेट मिले वहीं, क्रिस वोक्स ने एक सफलता हासिल की।
03:49 PM, 01-Aug-2025
Ind vs Eng Live Score: करुण के बाद सुंदर आउट
भारत को आठवां झटका लगा है। गस एटकिंसन ने वाशिंगटन सुंदर को अपना शिकार बनाया। वह 55 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए। अब आकाश दीप का साथ देने मोहम्मद सिराज आए हैं।
03:45 PM, 01-Aug-2025
Ind vs Eng Live Score: भारत को सातवां झटका
भारत को सातवां झटका जोश टंग ने दिया। उन्होंने करुण नायर को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब वाशिंगटन सुंदर का साथ देने आकाश दीप आए हैं।