• Sun. Aug 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Ind Vs Eng Test Live Score: Tendulkar Anderson Trophy India Vs England 5th Test Day 4 Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Aug 3, 2025


07:06 PM, 03-Aug-2025

Ind vs Eng Live Score: ब्रूक के बाद रूट का भी पचासा

ब्रूक के बाद जो रूट ने भी अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्होंने 81 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच 110 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है और टीम भारत से 146 रन पीछे है।

06:54 PM, 03-Aug-2025

Ind vs Eng Live Score: ब्रूक-रूट के बीच 100+ रन की साझेदारी

ब्रूक और रूट के बीच 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड का स्कोर भी तीन विकेट पर 200 के पार पहुंच गया है। अब उन्हें जीत के लिए 166 रनों की जरूरत है।

06:25 PM, 03-Aug-2025

Ind vs Eng Live Score: ब्रूक का तीसरा पचासा

हैरी ब्रूक ने 37 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक पूरा कर लिया। मौजूदा सीरीज में यह उनका तीसरा पचासा है। वह रूट के साथ 70 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभा चुके हैं और भारत से जीत के लिए अब भी इंग्लैंड को 190 रन की जरूरत है।

06:16 PM, 03-Aug-2025

Ind vs Eng Live Score: दूसरे सत्र का खेल शुरू

दूसरे सत्र का खेल शुरू हो चुका है। हैरी ब्रूक और रूट क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए 200 से ज्यादा रनों की जरूरत है।

05:36 PM, 03-Aug-2025

Ind vs Eng Live Score: पहले सत्र का खेल समाप्त

पहले सत्र का खेल समाप्त हो गया। इंग्लैंड ने इस सत्र में कुल 114 रन बनाए और लंच तक स्कोर तीन विकेट पर 164 रन हो गया है। मेजबान अब भी भारत से 210 रन पीछे है। फिलहाल जो रूट 46 गेंदों में 23 और हैरी ब्रूक 30 गेंदों में 38 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत ने इंग्लैंड को शुरुआती सत्र में दो झटके दिए। प्रसिद्ध कृष्णा ने बेन डकेट को अपना शिकार बनाया। वह 83 गेंदों में छह चौके की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने कप्तान ओली पोप को पवेलियन की राह दिखाई। वह 27 रन बनाकर आउट हुए।

05:17 PM, 03-Aug-2025

Ind vs Eng Live Score: रूट और ब्रूक के बीच 40+ रन की साझेदारी

रूट और ब्रूक के बीच 40 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड अब भी भारत से 220+ रन पीछे है। भारत को चौथे विकेट की तलाश है।

04:44 PM, 03-Aug-2025

Ind vs Eng Live Score: 106 पर इंग्लैंड को तीसरा झटका

106 पर इंग्लैंड को तीसरा झटका मोहम्मद सिराज ने दिया। उन्होंने कप्तान ओली पोप को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह 34 गेंदों में पांच चौके की मदद से 27 रन बना पाए। इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 106 रन बना लिए हैं। अब जो रूट का साथ देने हैरी ब्रूक आए हैं। 

04:15 PM, 03-Aug-2025

Ind vs Eng Live Score: इंग्लैंड को दूसरा झटका

इंग्लैंड को 82 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। प्रसिद्ध कृष्णा ने बेन डकेट को स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच कराया। वह 83 गेंद में छह चौके की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल जो रूट और कप्तान ओली पोप क्रीज पर हैं। 23 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 83 रन है। उन्हें जीत के लिए अभी भी 291 रन की जरूरत है।

04:07 PM, 03-Aug-2025

Ind vs Eng Live Score: बेन डकेट का अर्धशतक

चौथे दिन बेन डकेट ने शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 76 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 16वां पचासा पूरा किया। वह ओली पोप के साथ 32 रनों की साझेदारी निभा चुके हैं। इंग्लैंड का स्कोर भी 70 के पार पहुंच गया है।

03:32 PM, 03-Aug-2025

Ind vs Eng Live Score: चौथे दिन का खेल शुरू

चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है। बेन डकेट का साथ देने ओली पोप आए हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए 324 रन बनाने होंगे।

By admin