11:35 AM, 09-Mar-2025
भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच पर श्रीनगर के एक प्रशंसक ने कहा, ‘हम भारतीय हैं, इसलिए हम निश्चित रूप से भारत को जीतते देखना चाहते हैं। मुझे उम्मीद है कि शुभमन गिल और रोहित शर्मा मैच में अच्छी शुरुआत करेंगे और दोनों शतक लगाएंगे।’ फाइनल मैच पर, एक युवा भारतीय टीम के प्रशंसक ने कहा, ‘निश्चित रूप से, भारत जीतेगा क्योंकि उनके पास अच्छे बल्लेबाज हैं। अगर रोहित शर्मा आउट हो जाते हैं, तो उनके पास विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाज हैं। उनके पास अच्छे गेंदबाज हैं।’
#WATCH | Srinagar, J&K | On #INDvsNZ final match of the #ICCChampionsTrophy2025, an Indian team fan says, “We are Indians, so we obviously want India to win. I hope Shubman Gill and Rohit Sharma open the match well and both hit centuries…” pic.twitter.com/MQruWGyGyL
— ANI (@ANI) March 9, 2025
#WATCH | Srinagar, J&K | On #INDvsNZ final match of the #ICCChampionsTrophy2025, a young indian team fan says, “Definitely, India will win because they have good batsmen. If Rohit Sharma gets out, they have Virat Kohli and Hardik Pandya to back up. They have good bowlers…” pic.twitter.com/ShfJCzFBVH
— ANI (@ANI) March 9, 2025
11:33 AM, 09-Mar-2025
IND vs NZ Match Live: फैंस उत्साहित
भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला देखने के लिए प्रशंसक दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंचना शुरू हो गए हैं। भारतीय टीम के एक प्रशंसक ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि रोहित शर्मा कप्तान की पारी खेलेंगे। हमें उम्मीद है कि भारत जीतेगा और यह एकतरफा खेल नहीं होगा।’
#WATCH | #ICCChampionsTrophy | Dubai | Fans arrive at Dubai International Stadium to watch #INDvsNZ final clash
An Indian team fan says, “We are hoping that Rohit Sharma plays a captain’s innings… We hope India will win and that its not a one-sided game…” pic.twitter.com/bzWWKvMKgW
— ANI (@ANI) March 9, 2025
11:14 AM, 09-Mar-2025
IND vs NZ Match Live: वरुण और कुलदीप की कलाई का चलेगा जादू?
दाहिने हाथ के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने विरोधी बल्लेबाजों को पूरे टूर्नामेंट में परेशान रखा है। रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती दी है। उनकी सटीकता ने बल्लेबाजों को गैर जिम्मेदाराना शॉट्स खेलने के लिए मजबूर किया। अगर फाइनल उसी पिच पर खेला जाता है जहां भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ था तो ये चारों गेंदबाज फिरकी के जाल में कीवी टीम को बुरी तरह फांस सकते हैं।
10:46 AM, 09-Mar-2025
IND vs NZ Live Score: भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही दुबई में खेल चुके
क्रिकेट जगत का एक तबका सारे मैच दुबई में खेलने का अनुचित फायदा उठाने के लिए भारत की लगातार आलोचना कर रहा है, लेकिन अब इस तर्क में दम नहीं लगता क्योंकि न्यूजीलैंड टीम भी यहां खेल चुकी है। भारतीय टीम का आत्मविश्वास इसलिए भी बढ़ा हुआ है क्योंकि उसकी स्पिन चौकड़ी दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सपाट पिच पर काफी कामयाब रही है। ऐसा लगता है कि भारतीय टीम चार स्पिनरों और दो तेज गेंदबाजों का संयोजन लेकर ही उतरेगी।
10:45 AM, 09-Mar-2025
IND vs NZ Live Score: 12 साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी जीता था भारत
अब तक अपने प्रतिद्वंद्वियों और आलोचकों को हाशिये पर रखने में कामयाब रही भारतीय टीम को 12 साल बाद चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के लिये न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम से तो रविवार को फाइनल में पार पाना ही होगा, लेकिन साथ ही विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को लेकर जज्बाती होने से भी बचना होगा। भारत के लिए न्यूजीलैंड हमेशा कठिन चुनौती साबित हुआ है और आईसीसी टूर्नामेंटों में न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 10-6 का है। न्यूजीलैंड ने आईसीसी नॉकआउट चरण में भारत के खिलाफ चार में से तीन मुकाबले जीते हैं।
10:43 AM, 09-Mar-2025
IND vs NZ Final Live Score: 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतने उतरेगा भारत, न्यूजीलैंड से मिलेगी कड़ी टक्कर, दोपहर दो बजे टॉस
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत दोपहर ढाई बजे होगी, जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले दो बजे होगा। भारत अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय है, जबकि न्यूजीलैंड को एकमात्र हार भारत से ग्रुप स्टेज में मिली थी।