• Tue. Mar 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Ind Vs Nz Champions Trophy Live: India Vs New Zealand Toss Match Scorecard Dubai Stadium Updates – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Mar 2, 2025


09:37 PM, 02-Mar-2025

IND vs NZ Match Live: वरुण को पांचवीं सफलता

वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए न्यूजीलैंड को नौवां झटका दिया। वरुण की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में मैट हेनरी अपना विकेट गंवा बैठे। हेनरी चार गेंदों पर दो रन बनाकर आउट हुए। वरुण को चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार खेलने का मौका मिला था और उन्होंने पहले ही मैच में जलवा बिखेरा। वरुण अब तक मैच में पांच विकेट ले चुके हैं।

09:34 PM, 02-Mar-2025

IND vs NZ Match Live: न्यूजीलैंड को आठवां झटका

वरुण चक्रवर्ती ने मिचेल सैंटनर को आउट कर न्यूजीलैंड को आठवां झटका दिया। सैंटनर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वरुण ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। सैंटनर 31 गेंदों पर एक चौका और दो छक्कों की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए। 

09:19 PM, 02-Mar-2025

IND vs NZ Match Live: विलियमसन पवेलियन लौटे

अक्षर पटेल ने केएल राहुल के हाथों स्टंप कराकर केन विलियमसन को आउट किया और सातवीं सफलता हासिल की। विलियमसन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और अर्धशतक लगा चुके थे, लेकिन अक्षर की गेंद पर उन्होंने आगे बढ़कर खेलने का प्रयास किया और चूक गए। राहुल ने कोई गलती नहीं की और आराम से उन्हें स्टंप किया। विलियमसन 120 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 81 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड ने 169 रन पर सात विकेट गंवा दिए हैं। 

09:05 PM, 02-Mar-2025

IND vs NZ Match Live: वरुण का शानदार प्रदर्शन

स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को परेशान करना जारी रखा और माइकल ब्रेसवेल को आउट कर न्यूजीलैंड को छठा झटका दिया। वरुण ने न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ा दी है और मैच का अपना तीसरा विकेट हासिल कर लिया है। न्यूजीलैंड ने 159 के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए हैं और उसे अभी और 91 रन बनाने हैं। विलियसमन दूसरे छोर पर क्रीज पर टिके हुए हैं।

08:59 PM, 02-Mar-2025

IND vs NZ Match Live: ग्लेन फिलिप्स आउट

स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने ग्लेन फिलिप्स को आउट कर न्यूजीलैंड को पांचवां झटका दिया। फिलिप्स आठ गेंदों पर एक छक्के की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुए। वरुण का इस मैच का यह दूसरा विकेट है। न्यूजीलैंड ने 36 ओवर की समाप्ति तक पांच विकेट पर 152 रन बना लिए हैं। उसे अभी जीत के लिए 84 गेंदों पर 98 रन बनाने हैं। केन विलियमयन हालांकि, 70 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

08:43 PM, 02-Mar-2025

IND vs NZ Match Live: न्यूजीलैंड को चौथा झटका

रवींद्र जडेजा ने कप्तान टॉम लाथम को आउट कर न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया। लाथम 20 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए। केन विलियमसन हालांकि क्रीज पर टिके हुए और अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं। 

08:18 PM, 02-Mar-2025

IND vs NZ Match Live: न्यूजीलैंड को लगा तीसरा झटका

न्यूजीलैंड को तीसरा झटका कुलदीप यादव ने दिया। उन्होंने डेरिल मिचेल को अपना शिकार बनाया। वह 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए टॉम लाथम उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए केन विलियमसन क्रीज पर मौजूद हैं।

08:04 PM, 02-Mar-2025

IND vs NZ Match Live: विलियमसन-मिचेल की साझेदारी

दो झटके लगने के बाद केन विलियमसन और डेरिल मिचेल ने साझेदारी कर न्यूजीलैंड को संभाला जिससे कीवी टीम ने 22 ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 85 रन बना लिए हैं। विलियमसन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और अर्धशतक लगाने के करीब पहुंच गए हैं। 

07:37 PM, 02-Mar-2025

IND vs NZ Match Live: न्यूजीलैंड का स्कोर 50 के पार

न्यूजीलैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 55 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर केन विलियमसन के साथ डेरिल मिचेल मौजूद हैं। भारत को रचिन रवींद्र और विल यंग के रूप में दो सफलताएं मिली है। 

07:23 PM, 02-Mar-2025

IND vs NZ Match Live: न्यूजीलैंड को दूसरा झटका

वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को बोल्ड कर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 49 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं। यंग 35 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 22 रन बनाकर आउट हुए। 

By admin