• Wed. Jan 14th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

Ind Vs Nz Live Score:विल यंग और मिचेल की शानदार साझेदारी जारी, भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बढ़ा – Ind Vs Nz Odi Live Score: India Vs New Zealand Today 2nd Odi Match Scorecard Result Updates In Hindi

Byadmin

Jan 14, 2026


08:22 PM, 14-Jan-2026

IND vs NZ Match Live: भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बढ़ा

यंग और मिचेल के बीच शानदार साझेदारी अब भी जारी है और भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बढ़ता जा रहा है। यंग और मिचेल के बीच तीसरे विकेट के लिए अब तक 150 रनों की साझेदारी हो गई है। न्यूजीलैंड का स्कोर 200 रन के करीब पहुंच गया है।

07:58 PM, 14-Jan-2026

IND vs NZ Match Live: यंग-मिचेल के बीच शतकीय साझेदारी

विल यंग और डेरिल मिचेल के बीच तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी हो गई है। यंग और मिचेल ने ऐसे समय पारी को संभाला जब भारत ने न्यूजीलैंड को शुरुआती झटके दिए थे। अब भारतीय गेंदबाजों पर इस साझेदारी को तोड़ने का दबाव बन रहा है।

07:49 PM, 14-Jan-2026

IND vs NZ Match Live: यंग का अर्धशतक

डेरिल मिचेल के बाद विल यंग ने भी अर्धशतक पूरा कर लिया है। यंग और मिचेल के बीच शानदार साझेदारी हो रही है जिससे भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बढ़ रहा है।

07:44 PM, 14-Jan-2026

IND vs NZ Match Live: मिचेल का पचासा

डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 52 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर लिया है। मिचेल और यंग के बीच तीसरे विकेट के लिए 70+ रनों की साझेदारी भी पूरी हो गई है।

07:32 PM, 14-Jan-2026

IND vs NZ Match Live: न्यूजीलैंड का स्कोर 100 के पार

विल यंग और डेरिल मिचेल की शानदार बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड का स्कोर 110 रन के पार पहुंच गया है। यंग और मिचेल के बीच तीसरे विकेट के लिए अब तक 60+ रनों की साझेदारी पूरी हो गई है।

07:14 PM, 14-Jan-2026

IND vs NZ Match Live: यंग-मिचेल के बीच पनप रही साझेदारी

विल यंग और डेरिल मिचेल के बीच तीसरे विकेट के लिए साझेदारी पनप रही है। भारत ने न्यूजीलैंड को दो झटके दिए हैं। लेकिन यंग और मिचेल ने पारी को संभालने की कोशिश की है। न्यूजीलैंड ने 19 ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 79 रन बनाए हैं।

06:46 PM, 14-Jan-2026

IND vs NZ Match Live: न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका

प्रसिद्ध कृष्णा ने हेनरी निकोलस को आउट कर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया है। निकोलस 24 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए।

06:38 PM, 14-Jan-2026

IND vs NZ Match Live: न्यूजीलैंड की धीमी बल्लेबाजी

भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड धीमी बल्लेबाजी कर रहा है। न्यूजीलैंड ने 11 ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट पर 40 रन बनाए हैं। क्रीज पर विल यंग के साथ हेनरी निकोलस मौजूद हैं।

06:10 PM, 14-Jan-2026

IND vs NZ Match Live: न्यूजीलैंड को पहला झटका

हर्षित राणा ने डेवोन कॉनवे को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई है। कॉनवे 21 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुए।

06:08 PM, 14-Jan-2026

IND vs NZ Match Live: न्यूजीलैंड की सधी शुरुआत

भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने सधी शुरुआत की है। भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य रखा है। न्यूजीलैंड ने पांच ओवर की समाप्ति तक बिना किसी नुकसान के 22 रन बनाए हैं।

By admin