• Sat. Sep 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Ind Vs Omn Live Score: T20 Asia Cup 2025 India Vs Oman Match Today At Sheikh Zayed Stadium News – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Sep 20, 2025


11:48 PM, 19-Sep-2025

India vs Oman Live Score: हम्माद मिर्जा ने 30 गेंदों में जड़ा पचासा

हम्माद मिर्जा ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

11:44 PM, 19-Sep-2025

India vs Oman Live Score: हर्षित ने तोड़ी आमिर-हम्माद की 93 रन की साझेदारी

हर्षित राणा ने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर आमिर कलीम और हम्माद मिर्जा की 93 रन की साझेदारी तोड़ी। उन्होंने कलीम को हार्दिक पांड्या के हाथों बाउंड्री लाइन पर कैच कराया। वह 46 गेंदों में सात चौके और दो छक्के की मदद से 64 रन बनाकर आउट हुए। अब हम्माद का साथ देने जिक्रिया इस्लाम आए हैं।

11:28 PM, 19-Sep-2025

India vs Oman Live Score: आमिर कलीम का पचासा

आमिर कलीम ने 38 गेंदों में अपने टी20 करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। वह अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ओमान का स्कोर 120 के पार पहुंच गया है।

11:25 PM, 19-Sep-2025

India vs Oman Live Score: अक्षर पटेल चोट के कारण मैदान से बाहर

अक्षर पटेल चोट के कारण बाहर हो गए। हम्माद मिर्जा का कैच लपकने के चक्कर में उनका सिर जमीन से टकरा गया।

10:59 PM, 19-Sep-2025

India vs Oman Live Score: ओमान को पहला झटका

ओमान को पहला झटका 56 के स्कोर पर कुलदीप यादव ने दिया। उन्होंने कप्तान जतिंदर सिंह को बोल्ड किया। वह 33 गेंदों में 32 रन बना पाए। अब आमिर कलीम का साथ देने हम्माद मिर्जा आए हैं।

10:40 PM, 19-Sep-2025

India vs Oman Live Score: पावरप्ले समाप्त हुआ

पावरप्ले समाप्त हो चुका है। ओमान की धीमी शुरुआत हुई है। जतिंदर सिंह और आमिर कलीम क्रीज पर हैं। छह ओवर के बाद टीम का स्कोर 44 रन है। भारत को पहले विकेट की तलाश अब भी है।

10:08 PM, 19-Sep-2025

India vs Oman Live Score: ओमान की पारी शुरू

ओमान की पारी शुरू हो चुकी है। जतिंदर सिंह और आमिर कलीम क्रीज पर हैं। 

09:49 PM, 19-Sep-2025

India vs Oman Live: भारत ने ओमान के सामने रखा 189 रन का लक्ष्य

संजू सैमसन की अर्धशतकीय पारी के  दम पर भारत ने ओमान के खिलाफ 20 ओवर में आठ विकेट पर 188 रन बनाए। ओमान के लिए शाह फैसल, जितेन रामानंदी और आमिर कलीम ने दो-दो विकेट झटके।

09:41 PM, 19-Sep-2025

India vs Oman Live Score: भारत को आठवां झटका

भारत को आठवां झटका अर्शदीप सिंह के रूप में लगा। वह एक रन बनाकर रनआउट हो गए। अब हर्षित राणा का साथ देने कुलदीप यादव आए हैं।

09:39 PM, 19-Sep-2025

India vs Oman Live Score: भारत को सातवां झटका

भारत को सातवां झटका रामानंदी ने दिया। उन्होंने तिलक वर्मा को जिक्रिया इस्लाम के हाथों कैच कराया। वह 18 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए। अब हर्षित राणा का साथ देने अर्शदीप सिंह आए हैं।

By admin