• Sun. Oct 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Ind Vs Pak: Pcb Chief Mohsin Naqvi Responds To Pm Modi’s Tweet, Politicizes Asia Cup Victory – Amar Ujala Hindi News Live – Ind Vs Pak:pm मोदी के ट्वीट के जवाब में Pcb अध्यक्ष मोहसिन नकवी का फिर झूठा दावा, कहा

Byadmin

Sep 29, 2025


IND vs PAK: PCB Chief Mohsin Naqvi Responds to PM Modi’s Tweet, Politicizes Asia Cup Victory

पीएम मोदी और मोहसिन नकवी
– फोटो : ANI/PTI

विस्तार


एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। यह जीत भारतीय टीम के लिए जश्न का पल होना चाहिए था, लेकिन पोस्ट-मैच समारोह विवाद का केंद्र बन गया। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी ने भारतीय खिलाड़ियों को ट्रॉफी और विजेता मेडल लेने से रोक दिया। भारतीय टीम ने पहले ही एलान कर दिया था कि खिलाड़ी नकवी के हाथ से ट्रॉफी नहीं लेंगे।

loader



इस फैसले का सम्मान करने के बजाय नकवी बेशर्मों की तरह स्टेज पर ही खड़े रहे और फिर ट्रॉफी लेकर वहां से होटल निकलते बने। नकवी की बेशर्मी की हद तब पार हो गई, जब उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बधाई वाले ट्वीट पर फिर से झूठ बोला। दूसरों को खेल और राजनीति से नहीं जोड़ने की सलाह देने वाले नकवी खुद ही मामले को राजनीतिक बनाते दिखे हैं।

By admin