06:37 PM, 11-Dec-2025
IND vs SA 2nd T20 Live: टी20 विश्व कप के लिए टिकट की बिक्री आज से
अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टिकटों की बिक्री आज से शुरू हो रही है। भारतीय समयानुसार टिकट की बिक्री शाम 6.45 बजे से शुरू होगी। टॉस के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को भारत और अमेरिका तथा दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम को दक्षिण अफ्रीका और कनाडा मैच की टिकट सौंपी गई।
06:36 PM, 11-Dec-2025
IND vs SA 2nd T20 Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।
दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवान फेरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को यानसेन, लुथो सिपाम्ला, लुंगी एनगिडी, ओटेनिल बार्टमैन।
06:32 PM, 11-Dec-2025
IND vs SA 2nd T20 Live: भारत ने जीता टॉस
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारत ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच के लिए एकादश में तीन बदलाव किए हैं।
06:20 PM, 11-Dec-2025
IND vs SA 2nd T20 Live: टी20 में 100 विकेट हासिल करने से एक कदम दूर हार्दिक
भारत के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कटक में बल्ले और गेंद दोनों से दम दिखाया था। हार्दिक ने नाबाद अर्धशतक लगाने के साथ ही एक विकेट भी लिया था। हार्दिक के टी20 अंतरराष्ट्रीय में 99 विकेट पूरे हो गए हैं और वह इस प्रारूप में 100 विकेट पूरे करने से एक कदम दूर हैं। हार्दिक अगर दूसरे टी20 में एक विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह टी20 में भारत के लिए 100 विकेट पूरे करने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे। भारत की ओर से अब तक अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह की ऐसा कर चुके हैं।
06:04 PM, 11-Dec-2025
IND vs SA 2nd T20 Live: युवराज-हरमनप्रीत के नाम पर स्टैंड
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच के से पहले न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह और भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाम पर बने स्टैंड का भी अनावरण किया गया। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे। युवराज ने 2011 वनडे विश्व कप में भारत को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी, जबकि भारतीय महिला टीम ने इस साल हरमनप्रीत की कप्तानी में पहली बार वनडे विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी।
05:57 PM, 11-Dec-2025
IND vs SA 2nd T20 Live: गिल को करना होगा प्रदर्शन
पहले टी20 से गिल ने चोट के बाद वापसी की, लेकिन वह इसे यादगार नहीं बना सके और चार रन बनाकर आउट हुए। गिल पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। गिल के पहले ही ओवर में विकेट गंवाने से भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ा था। उनसे दूसरे टी20 में बेहतर प्रदर्शन करने की आस होगी।
05:47 PM, 11-Dec-2025
IND vs SA 2nd T20 Live: विजयी संयोजन में बदलाव का जोखिम उठाएगा भारत?
भारत ने पहले टी20 में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करते हुए एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। अब टीम की नजरें सीरीज में बढ़त मजबूत करने पर टिकी होंगी। आमतौर पर भारतीय टीम विजयी संयोजन से छेड़छाड़ नहीं करती, इसलिए यह देखने लायक होगा कि दूसरे टी20 के लिए क्या भारतीय टीम प्रबंधन ये जोखिम उठाएगी?
05:40 PM, 11-Dec-2025
IND vs SA 2nd T20 Live Score: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला
Live Cricket Score Today, India vs South Africa 2nd T20 2025: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 आज मुल्लांपुर में है। भारतीय टीम पहले ही पांच मैचों की इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है और अब उसकी नजरें जीत की लय बरकरार रखने पर है।