• Sun. Nov 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Ind Vs Sa Live Score:एक रन के स्कोर पर भारत को लगा दूसरा झटका, राहुल भी पवेलियन लौटे – Ind Vs Sa Test Live Score: India Vs South Africa 1st Test Day 3 Match Scorecard Ball By Ball Updates

Byadmin

Nov 16, 2025


11:13 AM, 16-Nov-2025

IND vs SA Live: केएल राहुल आउट

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और टीम ने एक रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं। मार्को यानसेन ने भारत को दोहरे झटके दिए हैं। उन्होंने पहले यशस्वी को आउट किया और अब केएल राहुल को पवेलियन की राह दिखाई। राहुल एक रन बनाकर आउट हुए।

11:05 AM, 16-Nov-2025

IND vs SA Live: भारत को लगा पहला झटका

भारत को यशस्वी जायसवाल के रूप में पहला झटका लगा है। यशस्वी खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। उन्हें मार्को यानसेन ने अपना शिकार बनाया।

11:04 AM, 16-Nov-2025

IND vs SA Live: भारत की पारी शुरू

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की दूसरी पारी शुरू हो गई है। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पारी की शुरुआत करने उतरे हैं।

10:52 AM, 16-Nov-2025

IND vs SA Live: भारत को 124 रनों का लक्ष्य

दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने जीत के लिए 124 रनों का लक्ष्य रखा है। पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 153 रन पर ऑलआउट हुई। दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान तेम्बा बावुमा ने शानदार बल्लेबाजी की और वह 55 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरे दिन जहां भारतीय स्पिनरों ने दक्षिण अफ्रीका के सात विकेट गिराए, वहीं रविवार को शेष तीन विकेट तेज गेंदबाजों को मिले। पहले बुमराह ने बॉश को आउट किया जो 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इसके बाद मोहम्मद सिराज ने सिमोन हार्मर (7) को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई और फिर केशव महाराज को खाता खोले बिना एलबीडब्ल्यू आउट किया। दक्षिण अफ्रीका की टीम तीसरे दिन पहले ही सत्र में ऑलआउट हो गई। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने चार विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को दो-दो विकेट मिले। वहीं, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।

10:46 AM, 16-Nov-2025

IND vs SA Live: भारत को नौवीं सफलता

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने हार्मर को बोल्ड कर भारत को नौवीं सफलता दिलाई। हार्मर सात रन बनाकर आउट हुए।

10:26 AM, 16-Nov-2025

IND vs SA Live: बावुमा का पचासा

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने भारत के खिलाफ दूसरी पारी में अर्धशतक लगा दिया है। बावुमा की शानदार पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने बढ़त 110 के पार कर ली है।

10:15 AM, 16-Nov-2025

IND vs SA Live: दक्षिण अफ्रीका को आठवां झटका

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कॉर्बिन बॉश को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को आठवां झटका दिया है। बॉश 37 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाकर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका ने अब तक 105 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

09:45 AM, 16-Nov-2025

IND vs SA Live: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 100 के पार

भारत के खिलाफ दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है। दक्षिण अफ्रीका ने अब तक 79 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। तेम्बा बावुमा और बॉश के बीच आठवें विकेट के लिए साझेदारी पनप रही है।

09:31 AM, 16-Nov-2025

IND vs SA Live: तीसरे दिन का खेल शुरू

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। दक्षिण अफ्रीका के लिए तेम्बा बावुमा और कॉर्बिन बॉश क्रीज पर मौजूद हैं। भारत के लिए चिंता की बात यह है कि कप्तान गिल अब आगे इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे और उनकी जगह ऋषभ पंत टीम की कमान संभाल रहे हैं। 

09:15 AM, 16-Nov-2025

IND vs SA Live: शेष मैच का हिस्सा नहीं होंगे गिल

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल चोटिल होने के कारण शेष मैच का हिस्सा नहीं होंगे। गिल को दूसरे दिन बल्लेबाजी करते वक्त गर्दन में मोच लगी थी और वह मैदान से बाहर चले गए थे। तीसरे दिन के खेल की शुरुआत से पहले बीसीसीआई ने बताया कि गिल अब भी अस्पताल में भर्ती हैं जिस कारण वह शुरुआती टेस्ट मैच में आगे नहीं खेल सकेंगे।

By admin