10:37 AM, 15-Nov-2025
IND vs SA Live: वाशिंगटन आउट हुए
भारत को हार्मर ने वाशिंगटन सुंदर के रूप में दूसरा झटका दिया है। सुंदर 82 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही सुंदर और राहुल के बीच दूसरे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी का अंत हुआ।
10:23 AM, 15-Nov-2025
IND vs SA Live: राहुल-सुंदर की अर्धशतकीय साझेदारी
केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर के बीच दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो गई है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में एक विकेट पर 68 रन बना लिए हैं।
09:57 AM, 15-Nov-2025
IND vs SA Live: भारत के 50 रन पूरे
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 50 रनों का आंकड़ा छू लिया है। केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर के बीच दूसरे विकेट के लिए साझेदारी पनप रही है। भारतीय टीम फिलहाल दक्षिण अफ्रीका से 109 रन पीछे चल रही है।
09:33 AM, 15-Nov-2025
IND vs SA Live: दूसरे दिन का खेल शुरू
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। भारत के लिए केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर ने पारी आगे बढ़ाई है। भारत ने शुरुआती दिन दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 159 रन पर ऑलआउट कर दी थी और अब उसकी नजरें बड़ी बढ़त लेने पर टिकी होंगी।
08:43 AM, 15-Nov-2025
IND vs SA Live: बुमराह ने 16वीं बार पारी में झटके पांच विकेट
भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज बुमराह का जलवा कोलकाता टेस्ट में भी देखने मिला। बुमराह ने 16वीं बार टेस्ट की किसी पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लिए हैं। बुमराह भारत के लिए सर्वाधिक बार पारी में पांच विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में भागवत चंद्रशेखर की बराबरी कर ली है जिन्होंने बुमराह की तरह टेस्ट की पारी में 16 बार पांच विकेट लिए हैं। बुमराह ने यह उपलब्धि 51 पारियों में हासिल की है। भारत के लिए सर्वाधिक बार टेस्ट की किसी पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम है जिन्होंने 106 टेस्ट मैचों में 37 बार ऐसा किया है।
08:32 AM, 15-Nov-2025
IND vs SA Live: दक्षिण अफ्रीका को अब तक एक सफलता
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी जल्द समेटने के बाद उतरी भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल के रूप में पहला झटका लगा जो सस्ते में आउट हुए थे। यशस्वी 27 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मार्को यानसेन ने अपना शिकार बनाया।
08:29 AM, 15-Nov-2025
IND vs SA Live: भारत फिलहाल 122 रन पीछे
दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 159 रन ही बना सकी। पहले दिन के खेल की समाप्ति तक भारत ने एक विकेट खोकर 37 रन बनाए थे और वह फिलहाल मेहमान टीम से 122 रन पीछे चल रही है। स्टंप्स के समय केएल राहुल 13 और वाशिंगटन सुंदर छह रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को यानसेन ने एक विकेट लिया है।
08:23 AM, 15-Nov-2025
IND vs SA Live Score: चोटिल हुए कप्तान गिल, मैदान से गए बाहर; राहुल के साथ पंत क्रीज पर मौजूद
Live Cricket Score Today IND vs SA 1st Test Day 2: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। भारत ने शुरुआती दिन दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 159 रन पर ढेर कर दी थी। अब भारतीय टीम की नजरें बड़ी बढ़त लेने पर टिकी हुई हैं।