09:00 AM, 23-Nov-2025
IND vs SA Live Score: दूसरे दिन का खेल शुरू
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। दक्षिण अफ्रीका के लिए मुथुसामी और वेरेने क्रीज पर मौजूद हैं। दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट पर 247 रन से पारी आगे बढ़ाई है।
08:30 AM, 23-Nov-2025
IND vs SA Live Score: पहले दिन कोई बल्लेबाज नहीं लगा सका पचासा
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन एक भी अर्धशतक देखने को नहीं मिला, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जो 149 साल के टेस्ट इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ था। पहली बार ऐसा हुआ है जब पारी में किसी टीम के शीर्ष चार बल्लेबाजों ने 35 या इससे अधिक रन बनाए, लेकिन कोई भी 50 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका। दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए एडेन मार्करम और रेयान रिकेल्टन ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। ये मौजूदा सीरीज में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। हालांकि, इसे जसप्रीत बुमराह ने मार्करम को आउट कर तोड़ा जो 38 रन बनाकर आउट हुए। बुमराह ने पहले सत्र की समाप्ति से ठीक पहले मार्करम को बोल्ड किया।
08:12 AM, 23-Nov-2025
IND vs SA Live Score: पंत कर रहे हैं कप्तानी
भारत इस मैच में नियमित कप्तान शुभमन गिल की अनुपस्थिति में ऋषभ पंत की अगुआई में खेलने उतरा है। गिल को कोलकाता टेस्ट के दौरान चोट लग गई थी जिस कारण वह अब इस मैच का हिस्सा भी नहीं बन सके।
08:12 AM, 23-Nov-2025
IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने गंवाए छह विकेट
दक्षिण अफ्रीका ने दिन के खेल की समाप्ति तक पहली पारी में छह विकेट पर 247 रन बनाए हैं। स्टंप्स के समय क्रीज पर सेनुरन मुथुसामी 25 रन और काइल वेरेने एक रन बनाकर मौजूद हैं। दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
08:09 AM, 23-Nov-2025
IND vs SA Live Score: दूसरे दिन का खेल शुरू, मुथुसामी-वेरेने क्रीज पर मौजूद; स्कोर 250 के करीब
Live Cricket Score Today IND vs SA 2nd Test Day 2: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापाड़ा क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने शुरुआती दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और अब भारतीय टीम की नजरें मेहमान टीम की पहली पारी जल्द समेटने पर टिकी होंगी।