09:30 PM, 03-Dec-2025
IND vs SA Live Score: भारत को पांचवीं सफलता
भारत को पांचवीं सफलता प्रसिद्ध कृष्णा ने दिलाई। उन्होंने मैथ्यू ब्रिट्जके को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह 68 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब टोनी डी जॉर्जी का साथ देने मार्को यानसेन आए हैं।
09:10 PM, 03-Dec-2025
IND vs SA Live Score: भारत को चौथी सफलता
कुलदीप यादव ने डेवाल्ड ब्रेविस को आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई है। ब्रेविस ने 33 गेंदों पर पचासा पूरा किया, लेकिन अगली ही गेंद पर ऊंचा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। ब्रेविस का विकेट कुलदीप यादव ने झटका जो 34 गेंदों पर एक चौका और पांच छक्के की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए।
08:59 PM, 03-Dec-2025
IND vs SA Live Score: ब्रिट्जके का अर्धशतक
ब्रिट्जके ने 49 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है। वह अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं और चौथे विकेट के लिए ब्रेविस के साथ 60 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभा चुके हैं।
08:29 PM, 03-Dec-2025
India vs South Africa Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 210 के पार
भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 210 रन के पार पहुंच गया है। दक्षिण अफ्रीका के लिए डेवाल्ड ब्रेविस और मैथ्यू ब्रिट्जके क्रीज पर मौजूद हैं।
08:05 PM, 03-Dec-2025
India vs South Africa Live Score: दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका
हर्षित राणा ने एडेन मार्करम को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका दिया। मार्करम शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और शतक लगा चुके थे, लेकिन 98 गेंदों पर 10 चौकों और चार छक्कों की मदद से 110 रन बनाकर आउट हो गए।
07:48 PM, 03-Dec-2025
India vs South Africa Live Score: मार्करम का शतक
एडेन मार्करम ने 88 गेंदों पर शतक लगा दिया है। मार्करम शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं जिसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 27 ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 177 रन बनाए हैं। टीम को अब जीत के लिए 182 रन बनाने हैं। मार्करम का ओपनर के तौर पर यह पहला शतक है।
07:45 PM, 03-Dec-2025
India vs South Africa Live Score: मार्करम शतक के करीब
एडेन मार्करम की शानदार बल्लेबाजी जारी है और वह शतक लगाने के करीब पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 170 के पार चला गया है।
07:21 PM, 03-Dec-2025
India vs South Africa Live Score: भारत को मिली दूसरी सफलता
भारत को प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरी सफलता दिलाई है। बावुमा अर्धशतक लगाने से चूक गए और 46 रन बनाकर आउट हुए। बावुमा और मार्करम के बीच दूसरे विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन प्रसिद्ध ने इसे तोड़ा।
07:07 PM, 03-Dec-2025
India vs South Africa Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 100 के पार
भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है। बावुमा और मार्करम के बीच अच्छी साझेदारी चल रही है, जबकि भारत को विकेट की तलाश है।
06:57 PM, 03-Dec-2025
India vs South Africa Live Score: मार्करम का पचासा
दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने भारत के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया है। मार्करम और बावुमा के बीच दूसरे विकेट के लिए शानदार साझेदारी जारी है जिससे दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 100 रन के करीब पहुंच गया है।