• Sat. Dec 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Ind Vs Sa Live Score:भारत को लगा पहला झटका, रोहित 75 रन बनाकर आउट; यशस्वी के साथ साझेदारी टूटी – Ind Vs Sa Odi Live Score: India Vs South Africa Toss Match Today Aca-vdca Stadium Updates

Byadmin

Dec 6, 2025


07:39 PM, 06-Dec-2025

IND vs SA Live Score: रोहित पवेलियन लौटे

केशव महाराज ने रोहित शर्मा को आउट कर भारत को पहला झटका दिया है। रोहित और यशस्वी जायसवाल के बीच पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी हुई जिसे महाराज ने तोड़ा। रोहित 73 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 75 रन बनाकर आउट हुए।

07:28 PM, 06-Dec-2025

IND vs SA Live Score: यशस्वी का वनडे में पहला अर्धशतक

यशस्वी जायसवाल ने 75 गेंदों में इस प्रारूप में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। वह रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी निभा चुके हैं। 

07:10 PM, 06-Dec-2025

IND vs SA Live Score: रोहित का 61वां अर्धशतक

रोहित शर्मा ने 54 गेंदों में 61वां अर्धशतक पूरा किया। मौजूदा सीरीज में यह उनका दूसरा अर्धशतक है। यशस्वी जायसवाल के साथ हिटमैन पहले विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभा चुके हैं। 

06:57 PM, 06-Dec-2025

IND vs SA Live Score: 17 ओवर का खेल पूरा

17 ओवर का खेल पूरा हो चुका है। रोहित शर्मा 45 और यशस्वी जायसवाल 29 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 85 रन बना लिए हैं।

06:47 PM, 06-Dec-2025

IND vs SA Live Score: रोहित के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 हजार रन पूरे

इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 हजार रन पूरे कर लिए। इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वह चौथे भारतीय बन गए। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 हजार रन का आंकड़ा छुआ। 

अंततराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 हजार+ रन बनाने वाले भारतीय

बल्लेबाज रन
सचिन तेंदुलकर 34,357
विराट कोहली 27,910
राहुल द्रविड़ 24,208
रोहित शर्मा 20,000

06:35 PM, 06-Dec-2025

IND vs SA Live Score: भारत के 50 रन पूरे

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 रन पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ रोहित और यशस्वी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी हो गई है। यह इस सीरीज में पहली बार है जब इस ओपनिंग जोड़ी ने 50+ रनों की साझेदारी की है।

06:10 PM, 06-Dec-2025

IND vs SA Live Score: पांच ओवर का खेल पूरा

रोहित और यशस्वी ने भारत को सधी शुरुआत दिलाई है। पांच ओवर का खेल पूरा हो चुका है और भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 21 रन बना लिए हैं।

05:50 PM, 06-Dec-2025

IND vs SA Live Score: भारत की पारी शुरू

भारत की पारी शुरू हो चुकी है। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाना चाहेंगे।

05:13 PM, 06-Dec-2025

IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका की पारी समाप्त

भारतीय टीम ने कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा के चार-चार विकेटों की मदद से दक्षिण अफ्रीका को 47.5 ओवर में 270 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक ने 106 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान तेम्बा बावुमा ने 48 रन बनाए। डिकॉक और बावुमा ने दूसरे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की जिससे दक्षिण अफ्रीका चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर सका।

डिकॉक और बावुमा की साझेदारी जडेजा ने तोड़ी जिसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना दम दिखाया। प्रसिद्ध के बाद कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की और दक्षिण अफ्रीका की पारी समेटने में ज्यादा देर नहीं लगाई। दक्षिण अफ्रीका के लिए डिकॉक और बावुमा के अलावा डेवाल्ड ब्रेविस ने 29, मैथ्यू ब्रिट्जके ने 24, मार्को यानसेन ने 17 और कॉर्बिन बॉश ने नौ रन बनाए। वहीं, केशव महाराज 20 रन बनाकर नाबाद रहे। कुलदीप और प्रसिद्ध के अलावा अर्शदीप सिंह और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला। 

04:57 PM, 06-Dec-2025

IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका के नौ विकेट गिरे

कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी जारी रखते हुए लुंगी एनगिडी को आउट कर दक्षिण अफ्रीका का नौवां झटका दिया। एनगिडी 1 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप का इस मैच का यह चौथा विकेट है।

By admin