09:11 PM, 10-Nov-2024
IND vs SA Live: दक्षिण अफ्रीका के सामने 125 रनों का लक्ष्य
भारत ने दूसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के सामने 125 रनों का लक्ष्य रखा है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और उसके गेंदबाजों ने भारत को शुरुआती झटके देकर भारतीय बल्लेबाजों को विशाल स्कोर खड़ा करने से रोका। भारत के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 45 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 39 रन बनाए।
09:00 PM, 10-Nov-2024
IND vs SA Live: भारत का स्कोर 100 रन के पार
भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है। क्रीज पर फिलहाल हार्दिक पांड्या टिके हुए हैं और उनके साथ अर्शदीप सिंह भी मौजूद हैं। भारत ने 18 ओवर की समाप्ति तक छह विकेट पर 115 रन बना लिए हैं।
08:44 PM, 10-Nov-2024
IND vs SA Live: रिंकू सिंह पवेलियन लौटे
नकाबायोम्जी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रिंकू सिंह अपना विकेट गंवा बैठे और छठे बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौट गए हैं। रिंकू ने 11 गेंदों पर नौ रन बनाए। भारत ने इस तरह 87 रन पर छह विकेट गंवा दिए हैं। फिलहाल क्रीज पर हार्दिक पांड्या के साथ अर्शदीप सिंह मौजूद हैं।
08:43 PM, 10-Nov-2024
IND vs SA Live: हार्दिक-रिंकू क्रीज पर
भारत की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अच्छी नहीं हुई है और टीम ने 15 ओवर की समाप्ति के बाद पांच विकेट पर 86 रन बनाए हैं।
08:29 PM, 10-Nov-2024
IND vs SA Live: भारत की आधी टीम पवेलियन लौटी
भारत की आधी टीम महज 70 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। अच्छी पारी खेल रहे अक्षर पटेल रन आउट हो गए जिससे भारत को एक बड़ा झटका लगा। भारत के लिए फिलहाल क्रीज पर हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह मौजूद हैं।
08:12 PM, 10-Nov-2024
IND vs SA Live: तिलक वर्मा आउट हुए
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे तिलक वर्मा को आउट कर भारत को चौथा झटका दिया। तिलक 20 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाकर आउट हुए।
08:06 PM, 10-Nov-2024
IND vs SA Live: पावरप्ले समाप्त
दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में पावरप्ले में गेंदबाजी से अच्छा प्रदर्शन किया और कुल पहले ओवर ही में कुल तीन सफलताएं हासिल की। भारत ने पावरप्ले के दौरान संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव के विकेट गंवाए। भारत के लिए फिलहाल अक्षर पटेल और तिलक वर्मा क्रीज पर मौजूद हैं।
07:54 PM, 10-Nov-2024
IND vs SA Live: भारत को लगा तीसरा झटका
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव चार रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत को इस तरह 15 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए हैं। सूर्यकुमार को सिमेलाने ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और उसने पावरप्ले में ही तीन बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए हैं।
07:41 PM, 10-Nov-2024
IND vs SA Live: अभिषेक शर्मा पवेलियन लौटे
गेराल्ड कोएट्जे ने अभिषेक शर्मा को आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और टीम ने पांच रन के अंदर दो विकेट गंवा दिए हैं। अभिषेक पांच गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हुए।
07:33 PM, 10-Nov-2024
IND vs SA Live: सैमसन खाता खोले बिना आउट
भारतीय टीम को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा है। पिछले मैच में शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन खाता खोले बिना आउट हो गए हैं। मार्के येनसेन ने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर सैमसन को बोल्ड कर पवेलियन भेजा। येनसेन ने शानदार शुरुआत की और पहला ओवर मेडन डाला, जबकि एक विकेट लेने में सफल रहे।