• Sat. Oct 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Ind Vs Wi Test Highlights 2025: India Vs West Indies 2nd Test Day 2 Match Arun Jaitley Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Oct 11, 2025



भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत ने पहली पारी पांच विकेट पर 518 रन पर घोषित की थी। दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने पहली पारी में चार विकेट पर 140 रन बनाए हैं और वह अभी भारत से 378 रन पीछे है। स्टंप्स के समय शाई होप 31 और तेविन इमलाक 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की और उन्हें अब तक तीन सफलताएं मिली है, जबकि कुलदीप यादव को एक विकेट मिला है।




IND vs WI Test Highlights 2025: India vs West Indies 2nd Test Day 2 Match Arun Jaitley Scorecard Updates

भारतीय टीम
– फोटो : BCCI


गेंदबाजी में चमके जडेजा

भारत ने पारी घोषित करने के बाद गेंदबाजी से भी दबदबा दिखाया और वेस्टइंडीज को शुरुआती झटका दिया। जॉन कैम्पबेल 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद तेजनारायण चंद्रपॉल और एलिक अथानाजे ने दूसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े और टीम को संभाला, लेकिन जडेजा ने फिर चंद्रपॉल को पवेलियन की राह दिखाई जो 34 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप ने अथानाजे का विकेट लेकर वेस्टइंडीज को तीसरा झटका दिया। अथानाजे 41 रन बनाकर आउट हुए। फिर जडेजा ने कप्तान रोस्टन चेज को खाता खोले बिना आउट किया। हालांकि, दिन के खेल की समाप्ति तक वेस्टइंडीज को और कोई झटका नहीं लगा। भारत की नजरें अब तीसरे दिन वेस्टइंडीज की पारी जल्द समेटकर बड़ी बढ़त हासिल करने पर टिकी होंगी। 


IND vs WI Test Highlights 2025: India vs West Indies 2nd Test Day 2 Match Arun Jaitley Scorecard Updates

शुभमन गिल
– फोटो : PTI


भारत ने पारी घोषित की

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी पांच विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित की। भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया और यशस्वी जायसवाल के बाद कप्तान शुभमन गिल ने भी शतक लगाया। गिल 129 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत ने जैसे ही ध्रुव जुरेल के रूप में पांचवां विकेट गंवाया, टीम ने पारी घोषित कर दी। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन यशस्वी ने बनाए जो 175 रन बनाकर पवेलियन लौटे।


IND vs WI Test Highlights 2025: India vs West Indies 2nd Test Day 2 Match Arun Jaitley Scorecard Updates

शुभमन गिल
– फोटो : PTI


भारत ने दूसरे दिन दो विकेट पर 318 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन यशस्वी और गिल के बीच तालमेल सही नहीं बैठ पाने के कारण जायसवाल रन आउट हो गए और दोहरा शतक लगाने से चूक गए। इसके बाद गिल ने नीतीश रेड्डी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की। नीतीश अर्धशतक नहीं लगा सके और 43 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद गिल ने गियर बदला और तेजी से खेलना शुरू किया। उन्होंने दूसरे सत्र में करियर का 10वां टेस्ट शतक पूरा किया। जुरेल भी अर्धशतक लगाने के करीब थे, लेकिन 44 रन बनाकर आउट हो गए। वेस्टइंडीज की ओर से जोमेल वारिकन ने तीन विकेट लिए, जबकि रोस्टन चेज को एक विकेट मिला। 


IND vs WI Test Highlights 2025: India vs West Indies 2nd Test Day 2 Match Arun Jaitley Scorecard Updates

शुभमन गिल
– फोटो : PTI


गिल ने कप्तान के तौर पर जड़ा पांचवां शतक

दिल्ली टेस्ट में गिल का बल्ला जमकर बोला और वह अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक लगाने में सफल रहे। गिल को इस साल रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी। गिल ने ना सिर्फ कप्तानी बल्कि बल्ले से भी सभी को प्रभावित किया है। गिल इस कैलेंडर वर्ष में कप्तान के तौर पर पांच टेस्ट शतक लगा चुके हैं। गिल इसके साथ ही एक कैलेंडर वर्ष में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय हैं। उन्होंने इस मामले में विराट कोहली की बराबरी कर ली है जिन्होंने कप्तान रहते दो बार एक कैलेंडर वर्ष में पांच टेस्ट शतक लगाए हैं।

इससे पहले, यशस्वी ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन शतक लगाया था और वह स्टंप्स तक 173 रन बनाकर नाबाद रहे थे। उन्होंने दूसरे दिन पारी आगे बढ़ाई और वह दोहरा शतक लगाने के करीब पहुंच गए थे। जेडन सील्स की गेंद पर यशस्वी ने शॉट खेला और गिल को दौड़ने का इशारा किया, यशस्वी आधी क्रीज पार कर चुके थे, लेकिन तभी गिल वापस लौट गए और इस तरह यशस्वी अपना विकेट गंवा बैठे। यशस्वी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे, लेकिन रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। यशस्वी आउट होने के बाद निराश और नाराज नजर आए। वह 258 गेंदों पर 22 चौकों की मदद से 175 रन बनाकर आउट हुए।


By admin