• Fri. Oct 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Ind Vs Wi Test Live Score 2025: India Vs West Indies 1st Test Match Day 2 Scorecard Result Updates – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Oct 3, 2025


10:45 AM, 03-Oct-2025

IND vs WI Day-2 Live Score: भारत ने वेस्टइंडीज पर हासिल की बढ़त

भारत ने दो विकेट गंवाकर 180 रन बना लिए हैं। फिलहाल राहुल 79 रन और शुभमन गिल 47 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 90 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत ने वेस्टइंडीज पर 18 रन की बढ़त भी हासिल कर ली है।

10:13 AM, 03-Oct-2025

IND vs WI Day-2 Live Score: भारत 150 के पार

टीम इंडिया ने दो विकेट पर 156 रन बना लिए हैं। फिलहाल शुभमन गिल 33 रन और केएल राहुल 70 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक तीसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी हो चुकी है।

09:37 AM, 03-Oct-2025

IND vs WI Day-2 Live Score: दूसरे दिन का खेल शुरू

दूसरे दिन के खेल की शुरुआत हो चुकी है। केएल राहुल और शुभमन गिल क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक 40+ रन की साझेदारी हो चुकी है। ये दोनों भारत को बड़े स्कोर तक ले जाना चाहेंगे।

08:55 AM, 03-Oct-2025

IND vs WI Day-1 Highlights: बड़ी बढ़त हासिल करने पर होंगी भारत की नजरें

दो झटके लगने के बाद केएल राहुल ने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी संभाली। राहुल ने इस दौरान अपना अर्धशतक भी पूरा किया। गिल और राहुल ने दिन के खेल की समाप्ति तक भारत को अन्य झटका नहीं लगने दिया। दोनों के बीच अब तक तीसरे विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी हो चुकी है। भारतीय टीम की नजरें अब दूसरे दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़ी बढ़त हासिल करने पर टिकी होंगी।

08:55 AM, 03-Oct-2025

IND vs WI Day-1 Highlights: यशस्वी-राहुल ने दिलाई अच्छी शुरुआत

भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की। सील्स ने यशस्वी को आउट कर भारत को पहला झटका दिया जो 54 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 36 रन बनाकर आउट हुए। जेडन सील्स ने यशस्वी जायसवाल को विकेटकीपर शाई होप क हाथों कैच कराया। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे साई सुदर्शन सात रन बनाकर पवेलियन लौटे। 90 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। कप्तान रोस्टन चेज ने साई सुदर्शन को एल्बीडब्ल्यू आउट किया।  

08:54 AM, 03-Oct-2025

IND vs WI Day-1 Highlights: वेस्टइंडीज से अभी 41 रन पीछे

भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में दो विकेट पर 121 रन बनाए हैं और वह फिलहाल विंडीज से 41 रन पीछे है। स्टंप्स के समय केएल राहुल 53 रन और शुभमन गिल 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। वेस्टइंडीज के लिए जेडन सील्स और रोस्टन चेज को एक-एक सफलता मिली है। 

08:53 AM, 03-Oct-2025

IND vs WI Day-1 Highlights: सिराज-बुमराह का जलवा

भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने चार और जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए। इसके अलावा कुलदीप यादव को दो और वॉशिंगटन सुंदर को एक विकेट मिला। 

08:53 AM, 03-Oct-2025

IND vs WI Day-1 Highlights: वेस्टइंडीज की पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने शुरुआती घंटे में ही 42 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। सिराज ने तेजनारायण चंद्रपॉल (0), ब्रैंडन किंग (12) और एलिक एथनाजे (13) को पवेलियन भेजा। जबकि बुमराह ने जॉन कैंपबेल (8) को आउट किया। इसके बाद कप्तान रोस्टन चेज और शाई होप ने पांचवें विकेट के लिए 48 रन जोड़े। होप को कुलदीप यादव ने बोल्ड किया और उनके विकेट के साथ ही अंपायर ने लंच का फैसला किया। होप ने 26 रन बनाए। दूसरे सत्र में वेस्टइंडीज ने कप्तान रोस्टन चेज 24 रन बनाकर सिराज के शिकार बने। फिर सुंदर ने खेरी पियरे (11) को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद बुमराह ने दो घातक यॉर्कर पर जस्टिन ग्रीव्स (32) और जोहान लेन (1) को क्लीन बोल्ड किया। कुलदीप ने वॉरिकन (8) को विकेटकीपर जुरेल के हाथों कैच कराया और वेस्टइंडीज की पारी को 162 रन पर समेट दिया।

08:47 AM, 03-Oct-2025

IND vs WI Live Score: भारत का स्कोर दो विकेट पर 180 रन के पार, वेस्टइंडीज पर हासिल की बढ़त, राहुल शतक के करीब

नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी है। आज मैच का दूसरा दिन है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमट गई थी। जवाब में भारत की पहली पारी जारी है।

 

By admin