10:05 AM, 02-Oct-2025
IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज को दूसरा झटका
वेस्टइंडीज की टीम को 20 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। जसप्रीत बुमराह ने जॉन कैंपबेल को विकेटकीपर जुरेल के हाथों कैच कराया। कैंपबेल आठ रन बना सके। वहीं, इससे पहले सिराज ने तेजनारायण चंद्रपॉल को जुरेल के हाथों कैच कराया था। वह खाता नहीं खोल सके थे। फिलहाल ब्रैंडन किंग और एलिक एथनाजे क्रीज पर हैं।
09:51 AM, 02-Oct-2025
IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज को पहला झटका
वेस्टइंडीज की टीम को 12 के स्कोर पर पहला झटका लगा। मोहम्मद सिराज ने बाएं हाथ के बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल को विकेटकीपर जुरेल के हाथों कैच कराया। तेजनारायण खाता भी नहीं खोल सके। फिलहाल जॉन कैंपबेल और एलिक एथनाजे क्रीज पर हैं।
09:37 AM, 02-Oct-2025
IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज की पारी शुरू
वेस्टइंडीज टीम की पारी की शुरुआत हो चुकी है। जॉन कैंपबेल और तेजनारायण चंद्रपॉल क्रीज पर हैं। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर में गेंदबाजी की और चार रन दिए।
09:07 AM, 02-Oct-2025
IND vs WI Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
वेस्टइंडीज: रोस्टन चेज (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक एथनाजे, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, जोहान लेने, जेडेन सील्स।
09:02 AM, 02-Oct-2025
IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज ने जीता टॉस
वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम तीन स्पिनर, दो तेज गेंदबाज और नीतीश रेड्डी के रूप में एक पेस बॉलिंग ऑलराउंडर के साथ उतरी है। तीन स्पिनर रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव हैं। जबकि दो पेसर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज हैं। भारतीय टीम इस मैच में अपोलो टायर्स की नई जर्सी में उतरी है। ड्रीम-11 के हटने के बाद अपोलो टायर्स ने भारतीय जर्सी की स्पॉनसरशिप खरीदी थी।
08:42 AM, 02-Oct-2025
IND vs WI Live Score: साढ़े नौ बजे से शुरू होगा मैच
एशिया कप की खिताबी जीत के बाद भारतीय टीम घरेलू टेस्ट सत्र की शुरुआत के लिए तैयार है। गुरुवार को भारत का सामना खराब फॉर्म से जूझ रही वेस्टइंडीज टीम से होगा। पहला मुकाबला सुबह 9:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस मैच में शुभमन गिल के नेतृत्व वाली भारतीय टीम जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने का लक्ष्य लेकर उतरेगी।
08:42 AM, 02-Oct-2025
IND vs WI Live Score: घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए तैयार भारत
कप्तान गिल समेत भारतीय टीम के अधिकांश सदस्य और मुख्य कोच गौतम गंभीर दुबई से पहुंचे हैं और लाल गेंद के प्रारूप में खेलने के लिए तैयार हैं। इस सीरीज की अहमियत इसलिए भी है क्योंकि इससे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंक भी मिलने हैं। इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने के बाद गिल की टीम तीसरे स्थान पर है जबकि इंग्लैंड एक अंक पीछे है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज समेत भारत को चार घरेलू टेस्ट खेलने हैं जिनसे अधिक से अधिक अंक लेने की कोशिश होगी।
08:41 AM, 02-Oct-2025
IND vs WI Live Score: मैच के दौरान बारिश की संभावना
अहमदाबाद में इस बार खेलने की परिस्थतियां अलग है और पिच हरी भरी दिख रही है। मौसम उमस भरा है और टेस्ट मैच के दौरान थोड़ी बहुत बारिश की भी संभावना है। दूसरी ओर वेस्टइंडीज टीम 2025 -27 डब्ल्यूटीसी चक्र में तीन टेस्ट हार चुकी है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच मुकाबले से ज्यादा रुचि यह जानने में है कि भारत की अंतिम एकादश क्या होगी।
08:41 AM, 02-Oct-2025
IND vs WI Live Score: अंतिम एकादश में किसे मिलेगा मौका?
पहले टेस्ट में पिच पर घास होने से भारतीय टीम संयोजन में बदलाव हो सकता है। पिछले सत्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ टर्निंग पिचें बनाने से भारत को नुकसान हुआ था। पिछले साल अक्तूबर में भारत में आखिरी टेस्ट खेलने के बाद से टीम में बहुत कुछ बदला है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज पारंपरिक प्रारूप से विदा ले चुके हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी अब टीम में नहीं हैं।
भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी ईकाई संतुलित है और यह देखना होगा कि देवदत्त पडिक्कल के रूप में अतिरिक्त बल्लेबाज को उतारा जाता है या तेज गेंदबाजी हरफनमौला नीतीश रेड्डी को मौका मिलता है। रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे लेकिन भारत वॉशिंगटन सुंदर या अक्षर पटेल को भी मौका दे सकता है। वॉशिंगटन ने हैंपशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने के बाद यहां पहुंचकर टीम के साथ अभ्यास किया।
08:40 AM, 02-Oct-2025
IND vs WI Live Score: करुण नायर की जगह लेंगे साई सुदर्शन
करुण नायर तीसरे नंबर की जगह लेने में नाकाम रहे और अब बी साई सुदर्शन का उस क्रम पर खेलना तय है। आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट में भारत ए के लिए नाबाद 176 रन बनाने वाले केएल राहुल उस लय को कायम रखना चाहेंगे। इंग्लैंड दौरे के बाद से यशस्वी जायसवाल को भी लंबा ब्रेक मिल चुका है। वह एशिया कप या ए टीम के साथ नहीं खेले हैं। एशिया कप में मिला जुला प्रदर्शन करने वाले गिल इंग्लैंड दौरे वाला फॉर्म हासिल करना चाहेंगे जहां उन्होंने पांच टेस्ट में 754 रन बनाए थे।