• Fri. Oct 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Ind Vs Wi Test Live Score 2025: India Vs West Indies 2nd Test Match Toss Scorecard Result Updates – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Oct 10, 2025


10:46 AM, 10-Oct-2025

IND vs WI Match Live: भारत की सधी हुई शुरुआत

भारत को राहुल और यशस्वी ने सधी हुई शुरुआत दिलाई है। दोनों के बीच अब तक 39 रन की साझेदारी हो चुकी है। यशस्वी 14 रन और राहुल 25 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

09:40 AM, 10-Oct-2025

IND vs WI Live Score: भारत की पारी शुरू

भारतीय पारी की शुरुआत हो चुकी है। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग करने आए हैं। दोनों पर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी है।

09:07 AM, 10-Oct-2025

IND vs WI Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

वेस्टइंडीज: तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैम्पबेल, एलिक अथानाजे, तेविन इमलाक (विकेटकीपर), शाई होप, रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खेरी पियरे, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स।

09:04 AM, 10-Oct-2025

IND vs WI Live Score: भारत ने जीता टॉस

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। कप्तान गिल ने पहले बल्लेबाजी चुनी और उन्होंने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने दो बदलाव किए हैं। कप्तान रोस्टन चेज ने बताया कि ब्रैंडन किंग और जोहान लेन यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह तेविन इमलाक और एंडरसन फिलिप आए हैं।

08:56 AM, 10-Oct-2025

IND vs WI Live Score: आज से दूसरा टेस्ट

भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारत ने पहले मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए ढाई दिन के अंदर पारी से यह मुकाबला अपने नाम किया था और शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम अब वेस्टइंडीज पर एक और बड़ी जीत दर्ज करने उतरेगी। भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे है और उसकी कोशिश दूसरा मैच जीतकर क्लीन स्वीप करने पर होगी। 

08:56 AM, 10-Oct-2025

IND vs WI Live Score: कुछ खिलाड़ियों में मिलेगा आराम?

भारत को इस मैच के बाद सीमित ओवरों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है और टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो उस सीरीज का भी हिस्सा होंगे। ऐसे में यह देखना होगा क्या टीम प्रबंधन इन खिलाड़ियों को आराम देने पर विचार करेगा, विशेषकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर नजरें होंगी जिनके वर्कलोड को लेकर काफी चर्चा रहती है। हालांकि, बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं और वह उस दौरे पर टी20 सीरीज में ही हिस्सा लेंगे। वहीं, टीम के सहायक कोच रेयान टेन डस्काटे ने भी बुधवार को स्पष्ट किया था कि टीम विजयी संयोजन से छेड़छाड़ नहीं करेगी। डस्काटे के बयान से संकेत मिले हैं कि टीम प्लेइंग-11 में बिना किसी बदलाव के उतर सकती है। 

08:55 AM, 10-Oct-2025

IND vs WI Live Score: डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में स्थिति मजबूत करना चाहेगा भारत

अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम किसी भी समय भारत के सामने चुनौती पेश नहीं कर सकी। भारत के लिए एक और प्रभावशाली प्रदर्शन का मतलब सिर्फ सीरीज जीतना नहीं है, बल्कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक तालिका पर अपनी स्थिति मजबूत करना और इस साल के अंत में घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कड़ी चुनौती के लिए आत्मविश्वास बढ़ाना भी है। भारत अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले इस मैच में भी मुकाबले को जल्दी समाप्त कर सकता है जहां की पिच से शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। 

08:55 AM, 10-Oct-2025

IND vs WI Live Score: प्लेइंग-11 में बदलाव की संभावना बेहद कम

यह लगभग तय है कि भारत अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं करेगा और नीतीश टीम में बने रहेंगे जिन्हें टीम प्रबंधन भविष्य के लिए गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में तैयार करने पर ध्यान दे रहा है। भारत की बल्लेबाजी काफी मजबूत है और ऐसे में वह नीतीश को अपनी गेंदबाजी पर अधिक ध्यान देने के लिए कह रहा है। चयनकर्ता और कोच अभी साई सुदर्शन को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं, लेकिन वह पिछली सात पारियों में से छह में असफल रहे। इस तरह की परिस्थितियां एक ऐसे खिलाड़ी के लिए वास्तविकता की परीक्षा पेश करती हैं, जो अभी भी लाल गेंद के चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में अपनी लय हासिल करने की कोशिश कर रहा है।

08:54 AM, 10-Oct-2025

IND vs WI Live Score: सुदर्शन को करना होगा प्रदर्शन 

यशस्वी जायसवाल ने पहले मैच में अच्छी शुरुआत की, जबकि केएल राहुल अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछले छह टेस्ट मैचों में तीन शतक लगाए हैं। कप्तान शुभमन गिल ने भी पहले मैच में अर्धशतक जड़ा। ऐसे में सुदर्शन का खराब स्कोर खटक रहा है क्योंकि ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने भी अहमदाबाद में शतक लगाए थे। सुदर्शन को हालांकि गिल का समर्थन प्राप्त है, लेकिन इस बल्लेबाज को अपने विकेट की कीमत को समझना पड़ेगा क्योंकि उनकी जगह लेने के लिए कई अन्य खिलाड़ी कतार में खड़े हैं।

08:51 AM, 10-Oct-2025

IND vs WI Live Score: राहुल और यशस्वी ने टीम इंडिया को दिलाई सधी हुई शुरुआत, वेस्टइंडीज में दो बदलाव

नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज से भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो रही है। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहला टेस्ट पारी के अंतर से जीता था। भारत के पास वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति को मजबूत करने का मौका होगा।

By admin