• Sun. Oct 13th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

Ind W Vs Aus W Live: T20 World Cup 2024 India W Vs Australia W Scorecard Sharjah Stadium – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Oct 13, 2024


09:25 PM, 13-Oct-2024

IND W vs AUS W Live: सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए समीकरण

भारत को ऑस्ट्रेलिया के नेट रन रेट से आगे निकलने के लिए 10.2 ओवर या उससे पहले लक्ष्य का पीछा करना होगा। हार की स्थिति में, उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि वे नेट रन रेट के मामले में न्यूजीलैंड से आगे रहने के लिए कम से कम 139 रन बनाएं।

09:22 PM, 13-Oct-2024

IND W vs AUS W Live: भारत की पारी शुरू

भारत की पारी शुरू हो चुकी है। शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों अच्छी फॉर्म में नजर आ रही हैं।

09:14 PM, 13-Oct-2024

IND W vs AUS W Live: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 152 रन का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रेस हैरिस की 40, ताहलिया मैक्ग्रा की 32 और एलिस पेरी की 32 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट पर 151 रन बना लिए हैं। भारत के लिए रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं, श्रेयंका, पूजा और राधा को एक-एक सफलता मिली। महिला टी20 विश्व कप में 150 से अधिक स्कोर का बचाव करते हुए ऑस्ट्रेलिया की एकमात्र हार 2009 के संस्करण के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफओवल में हुई थी। महिला टी20 विश्व कप में भारत का सबसे सफल रन-चेज पिछले साल सेंचुरियन में पाकिस्तान के खिलाफ 150 रन है। महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनका अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्य 2020 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 174 रन का है।

08:45 PM, 13-Oct-2024

IND W vs AUS W Live: गार्डनर छह रन बनाकर आउट

101 रन पर ऑस्ट्रेलिया ने अपना पांचवां विकेट भी गंवा दिया। पूजा वस्त्राकर ने एश्ले गार्डनर को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ छह रन बना सकीं। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए फीबी लीचफील्ड उतरी हैं।

08:36 PM, 13-Oct-2024

IND W vs AUS W Live: ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट दीप्ति शर्मा ने गिराया। उन्होंने ग्रेस हैरिस को 92 रन के स्कोर पर अपना निशाना बनाया। सलामी बल्लेबाज इस मैच में 40 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटीं। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए एश्ले गार्डनर उतरी हैं। उनका साथ एलिस पेरी दे रही है। 14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 95/4 है।

08:30 PM, 13-Oct-2024

IND W vs AUS W Live: 79 पर ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका

ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका राधा यादव ने दिया। उन्होंने ताहलिया मैक्ग्रा को अपना शिकार बनाया। वह 32 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटीं। मैक्ग्रा और हैरिस के बीच 60 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए एलिस पेरी उतरी हैं। उनका साथ देने के लिए ग्रेस हैरिस क्रीज पर मौजूद हैं। 12 ओवर के बाद टीम का स्कोर 80/3 है।

08:15 PM, 13-Oct-2024

IND W vs AUS W Live: नौ ओवर का खेल पूरा, स्कोर 60/2

नौ ओवर का खेल पूरा हो चुका है। ताहलिया मैक्ग्रा और ग्रेस हैरिस के बीच एक अच्छी साझेदारी पनप रही है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 60/2 है।

07:59 PM, 13-Oct-2024

IND W vs AUS W Live: पावरप्ले समाप्त, स्कोर 37/2

पावरप्ले समाप्त हो चुका है। ग्रेस हैरिस 16 और ताहलिया मैक्ग्रा 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 37/2 है।

07:44 PM, 13-Oct-2024

IND W vs AUS W Live: रेणुका ने चटकाए दो विकेट

रेणुका ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट चटकाए हैं। पारी का तीसरा ओवर फेंक रहीं गेंदबाज ने चौथी गेंद पर बेथ मूनी (2) और पांचवीं गेंद पर जॉर्जिया वेयरहेम (0) को अपना शिकार बनाया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ताहलिया मैक्ग्रा उतरी हैं। उनका साथ देने के लिए ग्रेस हैरिस मौजूद हैं।

07:29 PM, 13-Oct-2024

IND W vs AUS W Live: ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू

ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हो चुकी है। ग्रेस हैरिस और बेथ मूनी क्रीज पर मौजूद हैं। पहला ओवर रेणुका सिंह ठाकुर फेंक रही हैं।

By admin