07:12 PM, 19-Oct-2025
IND W vs ENG W Live Score: 13 पर भारत को पहला झटका
भारत को पहला झटका लॉरेन बेल ने 13 के स्कोर पर दिया। उन्होंने प्रतिका रावल को कैच आउट कराया। वह सिर्फ छह रन बना पाईं। अब स्मृति मंधाना का साथ देने हरलीन देओल आई हैं। पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 17 रन है।
06:54 PM, 19-Oct-2025
IND W vs ENG W Live Score: भारत की पारी शुरू
भारत की पारी शुरू हो चुकी है। प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 288 रन बनाए।
06:23 PM, 19-Oct-2025
IND W vs ENG W Live Score: इंग्लैंड ने भारत को दिया 289 रनों का लक्ष्य
हीदर नाइट के शतक और एमी जोंस के अर्धशतक की मदद से इंग्लैंड की महिला टीम ने भारत के सामने 289 रनों का लक्ष्य तैयार किया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 288 रन बनाए। उनके लिए हीदर नाइट ने सर्वाधिक 109 रनों की पारी खेली। वहीं, भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने चार विकेट लिए जबकि श्री चरणी को दो सफलता मिलीं।
05:40 PM, 19-Oct-2025
IND W vs ENG W Live Score: श्री चरणी ने तोड़ी हीदर नाइट और सिवर ब्रंट की शतकीय साझेदारी
श्री चरणी ने नैट सिवर ब्रंट और हीदर नाइट के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 113 रनों की साझेदारी को 39वें ओवर में तोड़ा। उन्होंने कप्तान ब्रंट को हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच कराया। वह 49 गेंदों में चार चौके की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुईं। अब हीदर नाइट का साथ देने सोफिया डंक्ली आईं हैं। 40 ओवर के बाद स्कोर तीन विकेट पर 214 रन है।
05:04 PM, 19-Oct-2025
IND W vs ENG W Live Score: हीदर नाइट-नैट सिवर ब्रंट के बीच 40+ रन की साझेदारी
हीदर नाइट और नैट सिवर ब्रंट के बीच 40 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों अच्छी फॉर्म में नजर आ रही हैं। 31 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 145 रन है।
04:36 PM, 19-Oct-2025
IND W vs ENG W Live Score: इंग्लैंड का स्कोर 100 के पार
टैमी ब्यूमोंट और एमी जोंस ने इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हुई। दीप्ति शर्मा ने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर ब्यूमोंट को अपना शिकार बनाया। वह 43 गेंदों में 22 रन बनाकर लौंटी। इसके बाद दीप्ति ने एमी जोंस को अपना शिकार बनाया। वह 68 गेंदों में आठ चौके की मदद से 56 रन बनाने में कामयाब हुईं। फिलहाल क्रीज पर हीदर नाइट और नैट सिवर ब्रंट मौजूद हैं। 24 ओवर के बाद टीम का स्कोर दो विकेट पर 113 रन है।
04:07 PM, 19-Oct-2025
IND W vs ENG W Live Score: टैमी ब्यूमोंट-एमी जोंस के बीच 60+ रन की साझेदारी
15 ओवर का खेल पूरा हो चुका है। टैमी ब्यूमोंट और एमी जोंस के बीच 69 रनों की साझेदारी हो चुकी है। भारत को अब भी पहले विकेट की तलाश है।
03:33 PM, 19-Oct-2025
IND W vs ENG W Live Score: इंग्लैंड की सधी शुरुआत
टैमी ब्यूमोंट और एमी जोंस ने इंग्लैंड को सधी शुरुआत दिलाई है। दोनों अच्छी फॉर्म में नजर आ रही हैं। सात ओवर के बाद टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 35 रन बना लिए हैं।
03:03 PM, 19-Oct-2025
IND W vs ENG W Live Score: इंग्लैंड की पारी शुरू
इंग्लैंड की पारी शुरू हो चुकी है। टैमी ब्यूमोंट और एमी जोंस क्रीज पर मौजूद हैं।
02:39 PM, 19-Oct-2025
IND W vs ENG W Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
भारत: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।
इंग्लैंड: एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नैट सिवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिंस स्मिथ, लॉरेन बेल।