• Sat. Oct 5th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

Ind W Vs Nz W T20 Live Score: T20 World Cup 2024 India Women Vs New Zealand Women Scorecard Dubai Stadium – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Oct 4, 2024


10:38 PM, 04-Oct-2024

IND W vs NZ W T20 Live Score: आठवां विकेट भी गिरा

भारत को आठवां झटका पूजा वस्त्राकर के रूप में लगा। उन्हें अमेलिया कर ने बोल्ड किया। वह सिर्फ आठ रन बना सकीं। 10वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आशा शोभना उतरी हैं।

10:33 PM, 04-Oct-2024

IND W vs NZ W T20 Live Score: सातवां विकेट गिरा

भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखरता जा रहा है। ली ताहुहु ने अपनी तीसरी सफलता हासिल करते हुए भारत को सातवां झटका दिया। उन्होंने दीप्ति शर्मा को पवेलियन भेजा। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए श्रेयंका पाटिल उतरी हैं। 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर 88/7 है।

10:25 PM, 04-Oct-2024

IND W vs NZ W T20 Live Score: भारत को लगा छठा झटका

भारत को छठा झटका मायर ने दिया। उन्होंने अरुंधति रेड्डी को बेट्स के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ एक रन बना सकीं। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए पूजा वस्त्राकर पहुंची हैं। उनका साथ दीप्ति शर्मा दे रही हैं। 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 77/6 है।

10:20 PM, 04-Oct-2024

IND W vs NZ W T20 Live Score: भारत का पांचवां विकेट भी गिरा

भारत को पांचवां झटका ली ताहुहु ने दिया। उन्होंने ऋचा घोष को सोफी डिवाइन के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ 12 रन बना सके। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अरुंधति रेड्डी उतरी हैं। उनका साथ देने के लिए दीप्ति शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं।

10:07 PM, 04-Oct-2024

IND W vs NZ W T20 Live Score: भारत का चौथा विकेट गिरा

भारत को चौथा झटका ली ताहूहू ने दिया। उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्स को कैच आउट कराया। वह सिर्फ 13 रन बना सकीं। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए दीप्ति शर्मा उतरी हैं। उनका साथ देने के लिए ऋचा घोष मौजूद हैं। 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 63/4 है।

10:01 PM, 04-Oct-2024

IND W vs NZ W Live: हरमनप्रीत 15 रन बनाकर आउट

भारत को तीसरा झटका रोजमैरी मायर ने दिया। उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर को 42 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह सिर्फ 15 रन बना सके। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ऋचा घोष उतरी हैं। उनका साथ देने के लिए जेमीमा क्रीज पर मौजूद हैं। 

09:43 PM, 04-Oct-2024

IND W vs NZ W Live: भारत को लगा दूसरा झटका

भारत को दूसरा झटका स्मृति मंधाना के रूप में लगा। उन्हें कार्सन ने ही अपना शिकार बनाया। वह 12 रन बना सकीं। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जेमिमा रोड्रिग्स उतरी हैं। उनका साथ देने के लिए हरमनप्रीत क्रीज पर मौजूद हैं। पांच ओवर के बाद टीम का स्कोर 34/2 है।

09:28 PM, 04-Oct-2024

IND W vs NZ W Live: भारत को लगा पहला झटका

भारत को पहला झटका शेफाली वर्मा के रूप में लगा। उन्हें एडेन कार्सन ने 11 रन के स्कोर पर उन्हें आउट किया। 20 वर्षीय बल्लेबाज सिर्फ दो रन बना सकीं। तीसरे नंबर पर अब बल्लेबाजी के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर उतरी हैं। उनका साथ देने के लिए स्मृति मंधाना क्रीज पर मौजूद हैं। दो ओवर के बाद टीम का स्कोर 15/1 है।

09:08 PM, 04-Oct-2024

IND W vs NZ W Live: भारत को मिला 161 रनों का लक्ष्य

महिला टी20 विश्व कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट पर 160 रन बनाए। सूजी बेट्स और जॉर्जिया प्लिमर ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी हुई, जिसे अरुंधति रेड्डी ने तोड़ा। उन्होंने बेट्स को श्रेयंका पाटिल के हाथों कैच आउट कराया। वह दो चौकों की मदद से 27 रन बनाने में कामयाब हुईं। वहीं, जॉर्जिया ने तीन चौकों और एक छक्के की सहायता से 34 रन बनाए। इसके बाद अमेलिया केर और सोफी डिवाइन ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 32 रनों की साझेदारी हुई। रेणुका सिंह ने 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर केर को आउट किया। वह सिर्फ 13 बनाकर लौटीं। इसके बाद कप्तान का साथ ब्रूक हॉलीडे ने दिया। दोनों के बीच 46 रनों की साझेदारी हुई जिसे रेणुका ने ही 19वें ओवर में तोड़ दिया। ब्रूक 16 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, सोफी डिवाइन 57 और मैडी ग्रीन पांच रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत के लिए रेणुका ने दो, अरुंधति और आशा शोभना ने एक-एक विकेट लिए।

08:39 PM, 04-Oct-2024

IND W vs NZ W Live: न्यूजीलैंड को लगा तीसरा झटका

न्यूजीलैंड को तीसरा झटका अमेलिया कर के रूप में लगा। रेणुका सिंह ने उन्हें पूजा वस्त्राकर के हाथों कैच कराया। वह 22 गेंदों में सिर्फ 13 रन ही बना सकीं। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ब्रूक हॉलीडे उतरी हैं। उनका साथ देने के लिए कप्तान सोफी डिवाइन क्रीज पर मौजूद हैं।

By admin