• Mon. Dec 29th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Ind W Vs Sl W Highlights:भारतीय महिला टीम ने 30 रन से जीता चौथा टी20, श्रीलंका के खिलाफ 4-0 से हासिल की बढ़त – Ind W Vs Sl W T20 Highlights: India Vs Sri Lanka Women’s Cricket Scorecard Results Updates In Hindi

Byadmin

Dec 28, 2025


भारत ने चौथे टी20 में श्रीलंका को 30 रन से हरा दिया। रविवार को तिरुवनंतपरम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 20 ओवर में दो विकेट पर 221 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम निर्धारित ओवरों में छह विकेट पर 191 रन बना सकी। उनके लिए कप्तान चामरी अटापट्टू ने सर्वाधिक 52 रनों की पारी खेली। भारत के लिए अरुंधति रेड्डी और वैष्णवी शर्मा ने दो-दो विकेट लिए जबकि श्री चरणी ने एक सफलता हासिल की। 

भारत ने हासिल की 4-0 से बढ़त

भारत ने इस जीत के साथ मौजूदा सीरीज में 4-0 से बढ़त हासिल कर ली है। यह श्रीलंका का टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले टीम ने दांबुला में मलयेशिया के खिलाफ चार विकेट पर 184 रन बनाए थे। इससे पहले भारतीय महिला टीम का टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले साल 217/4 का स्कोर बनाया था।

श्रीलंका की पारी

222 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी हुई। हसिनी परेरा और चामरी अटापट्टू के बीच पहले विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी हुई, जिसे अरुंधति रेड्डी ने तोड़ा। उन्होंने परेरा को अपना शिकार बनाया। वह 33 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद अटापट्टू 52 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ श्रीलंका के बल्लेबाज विकेट पर टिकने के लिए संघर्ष करते दिखे। इमेशा दुलानी ने 29, हर्षिता समरविक्रमा ने 20, कविषा दिलहारी ने 13, रष्मिका सेवंडी ने पांच रन बनाए। वहीं, निलक्षिका सिल्वा और कौशिनी ने क्रमश: 23 और पांच रन बनाए।

By admin