• Tue. Dec 30th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Ind W Vs Sl W Live Score:भारत को लगा सातवां झटका, हरमनप्रीत 68 रन बनाकर आउट; स्कोर 140 के पार – Ind W Vs Sl W T20 Live Score: India Vs Sri Lanka Women’s Cricket Scorecard Results Updates In Hindi

Byadmin

Dec 30, 2025


भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच आज पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है। भारत की पारी जारी है। भारत को कप्तान हरमनप्रीत कौर के रूप में सातवां झटका लगा है। हरमनप्रीत ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाया। हालांकि, कविशा ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। हरमनप्रीत 43 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 68 रन बनाकर आउट हुईं।

भारत को लगे शुरुआती झटके

निमाशा ने भारत को शुरुआती झटका दिया। अपना पहला ओवर डालने आईं निमाशा ने शेफाली वर्मा को अपना शिकार बनाया जो इस सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रही थीं। भारत के लिए शेफाली वर्मा के साथ डेब्यू कर रहीं जी कमालिनी ने पारी का आगाज किया। शेफाली हालांकि छह गेंदों पर एक चौके की मदद से पांच रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद पावरप्ले के अंदर ही कविशा ने कमालिनी को पवेलियन की राह दिखाई जो 12 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुईं।

इस सीरीज में भारत का पावरप्ले में न्यूनतम स्कोर

भारत ने पावरप्ले समाप्त होने तक दो विकेट पर 40 रन बनाए थे। भारत का श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में यह पावरप्ले में न्यूनतम स्कोर है। भारत ने इससे पहले शुरुआती चार मैचों में पावरप्ले में 55/1, 68/1, 55/1 और 61/0 रन बनाए थे। भारत ने पावरप्ले समाप्त होने के बाद तीसरा विकेट गंवाया। रश्मिका ने हरलीन देओल को बोल्ड किया। हरलीन 11 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 13 रन बनाकर आउट हुईं। फिर चामरी अट्टापट्टू ने ऋचा घोष को आउट किया जो छह गेंदों पर एक चौके की मदद से पांच रन बनाकर आउट हुईं। फिर चामरी ने दीप्ति शर्मा को आउट कर भारत को पांचवां झटका दिया। दीप्ति आठ गेंदों पर सात रन बनाकर आउट हुईं।

हरमनप्रीत का पचासा

भारतीय पारी लड़खड़ाने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम को संभाला। हरमनप्रीत ने 35 गेंदों पर अर्धशतक लगाया जो उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 15वां पचासा है। हरमनप्रीत का साथ इस दौरान अमनजोत कौर ने निभाया। रश्मिका ने हालांकि, अमनजोत को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। अमनजोत 18 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुईं। अमनजोत और हरमनप्रीत के बीच 37 गेंदों पर 61 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद कविशा ने हरमनप्रीत को आउट किया जो 43 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 68 रन बनाकर पवेलियन लौटीं।

जी कमालिनी ने किया डेब्यू

श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारत के लिए जी कमालिनी ने इस मैच से टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किया है। भारत ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए। स्मृति मंधाना और रेणुका सिंह को आराम दिया गया है। कमालिनी के अलावा स्नेह राणा को भी मौका मिला। वहीं, श्रीलंका ने भी एकादश में दो बदलाव किए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11:

भारत: शेफाली वर्मा, जी कमालिनी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, श्री चरणी।

श्रीलंका: हसिनी परेरा, चामरी अट्टापट्टू (कप्तान), इमिशा दुलानी, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, निलाक्षिका सिल्वा, रश्मिका सेवांदी, कौशानी नुथयांगना (विकेटकीपर), निमाशा मादुशानी, इनोका रानावीरा, माल्की मदारा। 

By admin