11:13 AM, 07-May-2025
India Operation Sindoor Live: सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक खत्म
पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक खत्म हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद की परिस्थितियों पर विस्तार से मंथन किया।
11:07 AM, 07-May-2025
India Operation Sindoor Live: पीएम मोदी से मिलने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह
ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी आधिकारिक बयान के बाद गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे हैं।
10:58 AM, 07-May-2025
Operation Sindoor Briefing LIVE: एलओसी से 30 किलोमीटर दूर आतंकी ठिकाने पर हमला
जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय मरकज सुभानअल्लाह पर हमले को लेकर कर्नल सोफिया ने बताया कि यहां भी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया। वायुसेना अधिकारी- विंग कमांडर व्योमिका ने बताया कि रात 1.05 बजे से 1.30 बजे के बीच पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि मुजफ्फराबाद का सवाईनाला कैंप पीओजेके के एलओसी से 30 किलोमीटर दूर है। यहां लश्कर का ट्रेनिंग सेंटर था। सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले दहशतगर्दों ने यहीं ट्रेनिंग ली थी।
10:54 AM, 07-May-2025
Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम में हुए वीभत्स आतंकी हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हमला किया
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमला करने वाले दहशतगर्दों के ठिकाने को भी नष्ट किया गया है। कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने नेस्तनाबूद किए गए आतंकी ठिकानों की तस्वीरों के साथ पूरा ब्यौरा साझा किया और बताया कि जिन नौ ठिकानों पर हमले किए गए, उसके पीछे भारतीय सेना का मकसद क्या था। उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए वीभत्स आतंकी हमले के शिकार नागरिकों और उनके परिवारों को न्याय देने के लिए किया गया। नौ ठिकानों की पहचान कर उन्हें बर्बाद किया गया। इन ठिकानों में आतंकियों को प्रशिक्षित किया जाता था। ये आतंकियों के लॉन्च पैड थे।
10:50 AM, 07-May-2025
Operation Sindoor Press Release: कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया- भारत ने नौ ठिकाने बर्बाद किए
ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देते हुए भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि भारतीय सेना ने सटीक कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकाने पूरी तरह बर्बाद करने में सफलता पाई है। उन्होंने कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। आम नागरिकों को नुकसान न हो, इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है।
10:44 AM, 07-May-2025
India Operation Sindoor Live: पहलगाम हमले में पाकिस्तान का हाथ
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, रेजिस्टेंस फ्रंट नामक एक समूह ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली है। यह समूह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है। इस हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की पुष्टि हुई है।
#WATCH | #OperationSindoor | Foreign Secretary Vikram Misri says, “A group called the Resistance Front has claimed responsibility for Pahalgam attack. This group is connected with Lashkar-e Taiba. Pakistan links have been established in this attack.” pic.twitter.com/wyjcLUridy
— ANI (@ANI) May 7, 2025
10:36 AM, 07-May-2025
Operation Sindoor Live Updates: भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के चरित्र की पोल भी खोली
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि पहलगाम में आतंकी हमले में टीआरएफ के दहशतगर्दों ने जिस तरह से पर्यटकों की नृशंस हत्या की, उसके खिलाफ भारतीय सेना ने सख्त कार्रवाई की। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के मंच पर आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान की तरफ से अपनाए जाने हथकंडों का जिक्र कर दहशतगर्दों के पनाहगाह पड़ोसी देश की पोल खोली। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले के दो हफ्ते बाद आतंकवादियों और आतंकी संरचनओं को ध्वस्त करने के लिए कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की।
#WATCH | Delhi | #OperationSindoor| Foreign Secretary Vikram Misri says, “…The family were threatened and told to convey the message of that barbarism. Since tourism was again flourishing in J&K, and hence the main aim of the attack was to damage that…” pic.twitter.com/o5aP1KvHe2
— ANI (@ANI) May 7, 2025
10:34 AM, 07-May-2025
India Operation Sindoor Live: भारत ने पाकिस्तानी दहशतगर्दों की पोल खोली

ऑपरेशन सिंदूर पर मीडिया ब्रीफिंग
– फोटो : यूट्यूब वीडियो ग्रैब
भारतीय सेना कार्रवाई को लेकर शुरू हुई ब्रीफिंग में सबसे पहले वीडियो प्रस्तुति दिखाई गई। इसमें भारत में पाकिस्तान समर्थित आतंकी हमलों का ब्यौरा दिया गया। इसमें दिखाया गया कि कैसे दहशतगर्दों ने अलग-अलग मौकों पर भारत को अशांत करने की साजिश की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की मौजूदगी में देश की संसद पर हमले, मुंबई हमले, पुलवामा हमले और पहलगाम हमले के दृश्य भी दिखाए गए।
#WATCH | Government of India presentation on the terrorist attacks in India, at media briefing on #OperationSindoor pic.twitter.com/uE03V2r9hE
— ANI (@ANI) May 7, 2025
10:22 AM, 07-May-2025
Operation Sindoor Indian Army: विदेश सचिव मिस्री समेत ये अधिकारी देंगे ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना की कार्रवाई के बारे में विदेश सचिव विक्रम मिस्री, शीर्ष सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह अब से थोड़ी ही देर बाद मीडिया को संबोधित करेंगे।
#WATCH | Foreign Secretary Vikram Misri, Col. Sofiya Qureshi and Wing Commander Vyomika Singh to address the media on #OperationSindoor pic.twitter.com/5aTqmaBTMS
— ANI (@ANI) May 7, 2025
10:10 AM, 07-May-2025
Operation Sindoor in Hindi: पठानकोट में सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाई गई
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर सीमावर्ती और संवेदनशील शहरों में सुरक्षाबल मुस्तैद हैं। अमृतसर में श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। यहां आने वाले विमानों को दूसरे शहरों की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है। पाकिस्तान की सीमा से सटे गांव में बीएसएफ जवानों की चौकसी बढ़ा दी गई है। गुरुद्वारों में अनाउंसमेंट करवाई जा रही है। लोगों को अपना जरूरी सामान लेकर जल्द से जल्द गांव खाली करने के आदेश दिए गए हैं।