{“_id”:”6824c19f4d6767ca2508d341″,”slug”:”india-appears-to-have-had-clear-edge-in-targeting-pak-s-military-facilities-nyt-report-2025-05-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”US: ‘पाकिस्तान की सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने में भारत को मिली स्पष्ट बढ़त’, न्यूयॉर्क टाइम्स का दावा”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
ऑपरेशन सिंदूर – फोटो : पीटीआई
विस्तार
हाल ही में चार दिन तक चले टकराव के दौरान भारत को पाकिस्तान की सैन्य सुविधाओं और हवाई क्षेत्र को निशाना बनाने में स्पष्ट बढ़त मिली। एक प्रमुख अमेरिकी अखबार ने अपनी रिपोर्ट में सैटेलाइट तस्वीरों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी। रिपोर्ट में कहा गया, हमलों से पहले और बाद की उच्च-रिजॉल्यूशन वाली सैटेलाइट तस्वीरों से स्पष्ट पता चलता है कि भारतीय हमलों ने से पाकिस्तान की सैन्य सुविधाओं को नुकसान पहुंचा है।