• Mon. Feb 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

India Beat Pakistan,पाकिस्तान को भारत ने हराया, मेरठ की सड़कों पर लोग उतर आए और ढोल-नगाड़ों के साथ आतिशबाजी की – india defeated pakistan people came out on streets of meerut and burst crackers along with drums

Byadmin

Feb 23, 2025


राम बाबू मित्तल, मेरठ: भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में भारतीय टीम की शानदार जीत दर्ज की। भारत की जीत के बाद मेरठ में जश्न का माहौल देखने को मिला। शहर के विभिन्न हिस्सों में क्रिकेट प्रेमियों ने बड़ी स्क्रीन पर मैच का लुत्फ उठाया और जैसे ही भारत ने जीत दर्ज की पूरे शहर में खुशी की लहर दौड़ गई। लोग सड़कों पर जश्न मनाने जुट गए। बेगमपुल चौराहे पर भारी भीड़ जमा हुई, जहां जमकर आतिशबाजी हुई और तिरंगा लहराते हुए भारत माता के जयकारे लगाए गए।

बेगमपुल चौराहे पर जश्न का नजारा

भारत की जीत के बाद बेगमपुल चौराहे पर युवाओं और क्रिकेट प्रेमियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। कुछ उत्साही युवाओं ने हवा में नोट उड़ाए और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई। इस दौरान “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारे गूंज उठे। साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगे।

होटलों और क्रिकेट अकादमियों में भी जश्न

शहर के बड़े होटलों में भी लोगों ने संडे नाइट को खास बना दिया। कई होटल और रेस्तरां में बड़ी स्क्रीन पर मैच का लाइव प्रसारण किया गया, जहां दर्शकों ने हर चौके-छक्के पर तालियां बजाई और भारतीय खिलाड़ियों की हौसला-अफजाई की। वहीं, क्रिकेट अकादमी के बच्चों ने भी सामूहिक रूप से मैच का आनंद लिया और जीत का जश्न मनाया।

जश्न के दौरान ट्रैफिक जाम, पुलिस ने संभाली व्यवस्था

बेगमपुल चौराहे पर भारी भीड़ के चलते कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ। हालांकि, पुलिस प्रशासन ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया और भीड़ को नियंत्रित करते हुए यातायात सुचारु रूप से चालू करा दिया। जश्न मना रहे लोगों ने बताया कि भारत-पाकिस्तान का मुकाबला केवल एक मैच नहीं, बल्कि दोनों देशों की प्रतिष्ठा का सवाल होता है। उन्हें भारतीय टीम की जीत पर पूरा भरोसा था, इसलिए उन्होंने सुबह से ही ढोल-नगाड़ों की व्यवस्था कर रखी थी। जैसे ही भारत ने जीत दर्ज की, वे अपने साथियों के साथ बेगमपुल पहुंचे और जश्न में शामिल हुए।

हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने मनाया जश्न

हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने भी भारत की जीत पर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने हाथों में तिरंगा लेकर नाच-गाना किया और जमकर पटाखे फोड़े। साथ ही देशभक्ति गीत गाए और एकता व सौहार्द की भावना का प्रदर्शन किया।

By admin