• Fri. Nov 15th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

India Beat South Africa Highlights,SA vs IND Highlights: 219 रन बनाकर भी आखिरी ओवर में जैसे-तैसे जीता भारत, बेकार नहीं गई तिलक वर्मा की रिकॉर्ड सेंचुरी – sa vs ind highlights india beat south africa in 2nd t20i tilak varma shines

Byadmin

Nov 14, 2024


सेंचुरियन: हाईस्कोरिंग रोमांचक मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 11 रन से हराते हुए चार मैच की टी-20 सीरीज में 2-1 की अजेय लीड बना ली। सुपर स्पोर्ट पार्क में खेले गए तीसरे टी-20 में भारत ने टॉस गंवाकर तिलक वर्मा के शतक के बूते छह विकेट खोकर 219 रन बनाए। जो साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर भारत का सबसे बड़ा स्कोर भी है। जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने आखिरी गेंद तक कोशिश की, लेकिन जीत नहीं पाई। मार्को यानसेन की 17 गेंद में 54 रन की पारी बेकार चली गई। भारत के लिए तिलक वर्मा ने नाबाद सेंचुरी ठोकी।ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच
साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 25 रन चाहिए थे। देखने पर ये स्कोर बड़ा जरूर लग सकता है, लेकिन प्रोटियाज जिस अंदाज में बैटिंग कर रहे थे, पूरा दबाव भारतीय गेंदबाजों पर था। आखिरी ओवर अर्शदीप सिंह ने फेंका। खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे मार्को यानसेन और बिग हिटर गेराल्ड कोएट्जी क्रीज पर थे, लेकिन ओवर में सिर्फ 13 रन ही बन पाए। इस तरह भारत ने साउथ अफ्रीका को 208 रन पर रोक दिया। यानसेन के अलावा हेनरिक क्लासेन ने 22 गेंद में 41 रन बनाए।

अब 15 नवंबर को आखिरी मैच
डरबन का पहला मैच भारत ने जीता था तो गकेबेहरा में हुए दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने वापसी कर ली थी। अब सीरीज का आखिरी मैच 15 नवंबर को जोहान्सबर्ग में होगा। भारत इसे जीतता है तो चार मैच की सीरीज में 3-1 से कामयाबी हासिल करेगा दूसरी ओर मेजबान इसे अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न मानकर खेलेंगे और 2-2 से सीरीज का समापन करना चाहेंगे।

तिलक वर्मा ने ठोकी रिकॉर्ड सेंचुरी
22 साल पांच दिन की उम्र में सेंचुरी बनाकर तिलक वर्मा ने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज कर लिया। अब वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे शतक जड़ने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। तिलक वर्मा ने पाकिस्तान के अहमद शहजाद का 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। अहमद शहजाद ने 22 साल 127 दिन की उम्र में मीरपुर में शतक जड़कर रिकॉर्ड बनाया था।

संजू सैमसन का लगातार दूसरा 0
हैदराबाद और डरबन में लगातार दो टी-20 शतक ठोकने के बाद संजू सैमसन के नाम अगले दो मैच में अब लगातार शून्य दर्ज हो चुके हैं। गकेबेहरा में तीसरी गेंद पर बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड होने वाले संजू सैमसन अब सेंचुरियन में दूसरी गेंद पर 0 पर क्लीन बोल्ड हुए।

SA vs IND: कीड़ों ने किया अटैक, अजीबोगरीब वजह से रोकना पड़ा तीसरा टी-20, खिलाड़ियों में मची अफरा-तफरी
अभिषेक शर्मा की फिफ्टी
लगातार फेल हो रहे अभिषेक शर्मा ने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए करियर की पहली फिफ्टी ठोकी। हालांकि अपने करियर के दूसरे ही मैच में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी, लेकिन उसके बाद से उनका बल्ला खामोश ही था। बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज ने अभिषेक शर्मा ने 24 गेंद में अर्धशतक जमाया और अगली ही गेंद पर केशव महाराज का शिकार हो गए।

कीड़ों के हमले से मैच रुका220 रन के विशाल लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका ने अपनी बल्लेबाजी शुरू की ही थी कि एक ओवर बाद मैच रोकना पड़ा। कीड़ों ने मैदान पर ऐसा अटैक किया कि अंपायर्स ने आधे घंटे के लिए मैच रोक दिया। मैदान को खाली करना पड़ा। सुपर सॉपर की मदद से पिच साफ करना पड़ा, तब कहीं जाकर मैच शुरू हो पाया, हालांकि इस दौरान किसी तरह की कोई ओवर कटौती नहीं हुई।

By admin