• Thu. Nov 14th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

India China Lac Patrolling Demchok Depsang Once In Every Week Know News Updates In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Nov 12, 2024


भारत और चीन ने चार साल के सैन्य गतिरोध के बाद पूर्वी लद्दाख के डेमचोक और देपसांग में गश्त के लिए आपस में सहमति बना लगी है। जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना और चीनी सेना डेमचोक और देपसांग में हर हफ्ते एक बार गश्त करेंगे।


loader

India China LAC Patrolling Demchok Depsang once in every week know News Updates in Hindi

डेमचोक और देपसांग में गश्त को लेकर बनी सहमति
– फोटो : ANI



विस्तार


भारत और चीन की सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख सेक्टर के डेमचोक और देपसांग इलाकों में हर हफ्ते एक समन्वित गश्त करने पर सहमति जताई है और वहां गश्त का एक दौर पहले ही पूरा कर लिया है। अक्तूबर के आखिरी हफ्ते में डेमचोक और देपसांग दोनों में सैनिकों की वापसी पूरी करने के बाद दोनों पक्षों ने महीने के पहले हफ्ते में समन्वित गश्त शुरू की थी। दोनों पक्षों ने देपसांग और देपसांग में हर हफ्ते एक-एक गश्त करने पर सहमति जताई है। 

रक्षा सूत्रों ने  बताया कि प्रत्येक क्षेत्र में एक गश्त भारतीय सैनिकों की तरफ से और एक गश्त चीनी सैनिकों की तरफ से की जाएगी। दोनों पक्ष राजनीतिक, कूटनीतिक और सैन्य स्तरों पर कई दौर की बातचीत के बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ पूर्वी लद्दाख में देपसांग और डेमचोक से सैनिकों की वापसी के लिए समझौते पर पहुंचे हैं। भारतीय और चीनी पक्ष इन क्षेत्रों में नियमित अंतराल पर जमीनी कमांडर स्तर की बातचीत जारी रखेंगे। 

By admin