
गौतम गंभीर
– फोटो : ANI
विस्तार
भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर का कहना है कि पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर मिली टेस्ट सीरीज में हार को वह कभी नहीं भूला सकेंगे। गंभीर के कोच रहते भारत ने इस साल चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है, लेकिन टेस्ट प्रारूप में उनका रिकॉर्ड मिला-जुला रहा है। भारत को 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी थी जिस कारण वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 चक्र के फाइनल में जगह नहीं बना पाई थी।