• Wed. Mar 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

India-new Zealand Free Trade Agreement May Be Signed Within Next 60 Days – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Mar 18, 2025


Trending Videos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न्यूजीलैंड के पीएम लक्सन की सोमवार को हुई मुलाकात से पहले दोनों देशों ने करीब 10 साल बाद प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते पर फिर से बात शुरू करने की घोषणा की। भारत यात्रा पर आए लक्सन ने मंगलवार को उद्योग निकाय फिक्की के कार्यक्रम में कहा, आइए इस रिश्ते को आगे बढ़ाएं। उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ मैं 60 दिन के भीतर इस समझौते पर हस्ताक्षर कर रहा होऊंगा।

हालांकि, व्यापार विशेषज्ञों का मानना है कि वार्ता के दौरान सेब, कीवी, डेयरी और वाइन जैसे कृषि उत्पादों पर शुल्क रियायतें देने के मुद्दे पर कुछ कठिनाई आ सकती है। वहीं, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अगले 10 वर्षों में दोनों देश मिलकर कारोबार में 10 गुना वृद्धि हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर दोनों देश पूरक अर्थव्यवस्थाओं की भावना से काम करेंगे, तो शायद ही किसी बिंदु पर एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करनी पड़ेगी।

न्यूजीलैंड के पीएम की जेपी नड्डा और राहुल गांधी से मुलाकात

रिश्ते मजबूत करने के उद्देश्य से भारत दौरे आए लक्सन ने मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। नड्डा ने उन्हें शॉल, गुलदस्ता और मोदी@20 पुस्तक भेंट की। इस दौरान भाजपा के विदेश मामलों के प्रभारी डॉ. विजय चौथाईवाले भी मौजूद थे। लक्सन ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की। राहुल ने इस मुलाकात की तस्वीरे अपने व्हाट्सअप चैनल पर शेयर की हैं।

इसे भी पढ़ें- India-Australia Ties: ‘अलगाववाद का कोई भविष्य नहीं’, खालिस्तान चरमपंथ पर बोले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई PM टोनी एबॉट

स्वामीनारायण मंदिर भी पहुंचे

लक्सन पांच दिवसीय भारत यात्रा पर हैं और अपनी यात्रा के अंतिम चरण में वह बुधवार को दो दिन के मुंबई दौरे पर रहेंगे। उन्होंने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इंडिया गेट के पास खिंचवाई गई तस्वीरें साझा की। उन्होंने दिल्ली स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर जाने की भी जानकारी दी और लिखा, हिंदू समुदाय ने हमारे देश के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है।

By admin