• Sun. Oct 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

India-Pak conflict: भारत की चेतावनी से तिलमिलाई पाक सेना, कहा- आ सकती है विनाशकारी तबाही

Byadmin

Oct 5, 2025


भारत के जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को कहा था कि पाकिस्तान को आतंकवाद को प्रायोजित करना बंद करना चाहिए यदि वह विश्व मानचित्र पर अपनी जगह बनाए रखना चाहता है। पाकिस्तानी सेना ने गीदड़ भभकी देते हुए कहा है कि इससे दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता को खतरा हो सकता है और दोनों देशों के बीच भविष्य के युद्ध में प्रलयकारी तबाही आ सकती है।

 पीटीआई, इस्लामाबाद। भारतीय सैन्य अधिकारियों और नेताओं की तरफ से हाल फिलहाल पाकिस्तान को दी गई चेतावनियों से पाक सेना तिलमिला उठी है। पाकिस्तानी सेना ने गीदड़ भभकी देते हुए कहा है कि इससे दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता को खतरा हो सकता है और दोनों देशों के बीच भविष्य के युद्ध में प्रलयकारी तबाही आ सकती है।

विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पाकिस्तानी सेना के बयान में कही ये बात

पाकिस्तानी सेना के बयान में कहा गया कि गैर-जिम्मेदाराना बयान आक्रामकता के लिए मनमाने बहाने गढ़ने के एक नए प्रयास का संकेत दे रहे हैं, जो शांति और स्थिरता के लिए गंभीर समस्या पैदा कर सकती है।

राजनाथ सिंह, सेना प्रमुख साधा था पाकिस्तान पर निशाना

बता दें कि पिछले दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने पाकिस्तान को अपनी सीमा में रहने की कड़ी चेतावनी दी थी।

इन चेतावनियों को भड़काऊ मानते हुए पाक सेना ने कहा कि वह भारतीय सुरक्षा प्रतिष्ठानों के शीर्ष स्तर से आ रहे भ्रमपूर्ण, भड़काऊ और राष्ट्रवादी बयानों पर गंभीर चिंता के साथ गौर कर रही है।

By admin