• Sat. May 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

India Pakistan News Live Updates Indian Army Military Strikes Pok Pakistan Shelling Loc Uri Details In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

May 10, 2025


12:16 PM, 10-May-2025

LoC पर 26 से अधिक स्थानों पर हवाई घुसपैठ के प्रयास

कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, “पाकिस्तानी सेना ने पश्चिमी सीमाओं पर लगातार आक्रमक गतिविधियां जारी रखी हैं। उसने ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, युद्धक हथियार और लड़ाकू विमानों का उपयोग कर भारतीय सैन्य ढांचे को निशाना बनाया। अंतरराष्ट्रीय सीमा और LoC पर 26 से अधिक स्थानों पर हवाई घुसपैठ के प्रयास किए गए। भारतीय सशस्त्र बलों ने अधिकांश खतरों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया। पाकिस्तान ने पंजाब के एयरबेस को निशाना बनाने के लिए रात 1:40 बजे हाई-स्पीड मिसाइलों का इस्तेमाल किया। चिंता का विषय यह रहा कि पाकिस्तान ने लाहौर से उड़ान भरने वाले नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों का दुरुपयोग किया ताकि वो अपनी गतिविधियां छिपा सकें।”

11:28 AM, 10-May-2025

कुपवाड़ा में कई घर क्षतिग्रस्त

कुपवाड़ा में पाकिस्तान द्वारा नागरिक इलाकों को निशाना बनाए जाने से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए।

10:40 AM, 10-May-2025

खेत में क्षतिग्रस्त ड्रोन के हिस्से मिले

आरएस पुरा के एक खेत में क्षतिग्रस्त ड्रोन के हिस्से मिले। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, “इस ड्रोन को भारतीय सेना ने हवा में ही मार गिराया। यह ड्रोन गुरुद्वारा कोटली अर्जन सिंह के ऊपर से उड़ा था। अगर इसे मार नहीं गिराया जाता तो गुरुद्वारे को नुकसान हो सकता था। गुरुद्वारा सुरक्षित है। भारतीय सेना पाकिस्तान के सभी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। हम सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं, जब भी जरूरत होगी हम उनके साथ होंगे।”

09:54 AM, 10-May-2025

‘घर में धुआं भर गया’

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी के कारण जम्मू के नागरिक इलाके में एक घर को भारी नुकसान पहुंचा। घर की मालकिन इंदिरा परिहार ने बताया, “यह सुबह 6.03 बजे हुआ। मुझे नहीं पता कि मेरी छत पर क्या गिरा, लेकिन यह घर के अंदर गिरा और घर में धुआं भर गया। हमने किसी तरह दरवाजे खोले और बाहर भागे। घर में सिर्फ मैं और मेरी बेटी थे और हम सभी सुरक्षित हैं। घर को नुकसान पहुंचा है…तेज़ धमाके हो रहे थे। 

09:34 AM, 10-May-2025

आप शंभू मंदिर पहुंचे सीएम उमर

जम्मू-कश्मीर में सीएम उमर अब्दुल्ला आप शंभू मंदिर पहुंचे, जहां पाकिस्तान द्वारा नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाकर हमला किया गया था।

 

09:20 AM, 10-May-2025

उमर अब्दुल्ला ने किया जम्मू में नागरिक क्षेत्रों का दौरा

जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू में नागरिक क्षेत्रों का दौरा किया, जो पाकिस्तान द्वारा नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाए जाने के कारण क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

09:17 AM, 10-May-2025

क्षतिग्रस्त वस्तु के बरामद किए गए हिस्से

जम्मू एवं कश्मीर के उधमपुर में एक क्षतिग्रस्त वस्तु के हिस्से बरामद किए जा रहे हैं, सुरक्षाकर्मी मौके पर मौजूद हैं।

 

09:09 AM, 10-May-2025

हम पुंछ छोड़कर कहीं और नहीं जाएंगे: स्थानीय निवासी

जम्मू-कश्मीर के पाकिस्तान की भारी गोलाबारी के कारण पुंछ के नागरिक इलाकों में घरों और पानी की टंकियों को भारी नुकसान पहुंचा है।

पुंछ में स्थानीय निवासी बलबीर सिंह कहते हैं कि पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया है। आस-पास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है। पाकिस्तान नागरिक इलाकों को निशाना बना रहा है। वे जानबूझकर पुंछ को निशाना बना रहे हैं। गुरुद्वारे, मंदिर और मस्जिद – उन्होंने कुछ भी नहीं छोड़ा है। यह सब पाकिस्तान की नापाक चाल है कि वह नागरिकों को निशाना बना रहा है, लोग डरे हुए हैं लेकिन उनमें यह जज्बा है कि वे यहीं रहेंगे और भारतीय सेना के साथ खड़े रहेंगे। हम 1947 में उजड़े और फिर यहां रहने आए। अभी भीषण गोलीबारी जारी है। हम पुंछ छोड़कर कहीं और नहीं जाएंगे। हम सेना और प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। वे हम पर जितनी चाहें उतनी बमबारी कर सकते हैं, हम डरेंगे नहीं।”

 

 

09:04 AM, 10-May-2025

प्रोजेक्टाइल के कुछ हिस्से मिले

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लासजान में आज सुबह विस्फोट के बाद एक प्रोजेक्टाइल के कुछ हिस्से गिर गए। मलबा कई घरों के बीच जा गिरा। इस दौरान घरों में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक प्रत्यक्षदर्शी, अशरफ ने कहा, “सुबह 5.45 बजे एक जोरदार धमाका हुआ…इसके बाद, हम यहां आए…यहां एक वस्तु पड़ी हुई थी…हमने पुलिस को बुलाया। वे आए और उसे ले गए। हमें नहीं पता था कि यह क्या था…कोई हताहत नहीं हुआ है।”

09:01 AM, 10-May-2025

‘पेड़ों के अलावा कुछ भी क्षतिग्रस्त नहीं हुआ’

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में पाकिस्तान द्वारा नागरिक इलाकों को निशाना बनाए जाने के बाद वहां से मिसाइल का मलबा बरामद किया गया | एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, “हम देश और अपने सुरक्षा बलों के साथ हैं। यहां पेड़ों के अलावा कुछ भी क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है…”

 



By admin